TheAuto

Hyundai लॉंच करेगी सबसे बड़े अपडेट के साथ Aura Facelift वर्जन , देखिये फिचर्स

new launch, news

Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) स्नेह पिछले सोमवार को अपनी नई जनरेशन की आरक्षक कांटेक्ट सेडान को लॉन्च कर दिया है इसकी नई जनरेशन में फीचर्स , पावरट्रेन और टेक्नोलॉजी में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। Hyundai Aura 2023 की बुकिंग को कंपनी द्वारा ऑफिशियल तरीके से चालू कर दिया गया है। इस सप्ताह में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपने इस उत्पाद की सारी संभावित जानकारियां कार के लांच होने से पहले साझा कर दी है। ह्यूंडई की Aura के नई जनरेशन में आने वाले अपडेट को 2019 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है।

hyundai aura facelift booking details

Hyundai Aura 2023 के नए फेसलिफ्ट वर्जन को मात्र ₹11000 की डाउन पेमेंट पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। Hyundai की आने वाली इस कार की कीमतों का अभी तक कोई भी खुलासा नहीं करा गया है। बीते सोमवार को कंपनी ने ग्रैंड i10 Nios का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च करा हैं। इससे इस कार के इसी महीने में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

hyundai aura facelift Look Or Design

हुंडई द्वारा जल्दी लांच होने वाली नई Aura में ऑटो हेडलैंप्स के साथ 15 इंच के आईल व्हील दिए गए हैं। ट्वीक्ड फ्रंट बंपर, पेंटेड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल जैसे डीआरएल के नए सेट के साथ डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं। यह कार कुल 6 कलर वैरिएंट में लॉन्च करी गई हैं। इन 6 में से एक नया कलर वेरिएंट Starry Night नाम का भी शामिल है।

Hyundai Aura 2023 Engine Or Power

Hyundai Aura 2023 में 1.2-लीटर का पेट्रोल वैरिएंट इंजन देखने को मिलता हैं, इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया हैं। यह इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता हैं। यह कार 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ एक सीएनजी वैरिएंट में भी लॉन्च करी जायेगी, जो 69 PS का पावर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क आसानी से उत्पन्न कर सकती हैं।

Hyundai Aura 2023 का इंटीरियर डिजाइन

हुंडई की नई आरा के केबिन मैं काफी सारे नए फीचर्स को जोड़ा गया है इस कार में अब नए 3.5 इंच का ड्राइविंग डिस्प्ले दिया गया है और साथ ही एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे धांसू फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट, फुटवेल लाइटिंग जैसी नई सुविधाएं भी दी गई है।

Leave a Comment