Hyundai करने जा रहा मार्केट मे धमाका, नए डिजाइन और फिचर्स मे लॉंच करेगी नई कार

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे अच्छी पकड़ जमाए रखने वाली Hyundai जल्द ही एक नयी कार की लॉन्च मे व्यस्त हैं। आने वाली यह कार सब-फोर मीटर माइक्रो SUV होने वाली है और साउथ कोरिया में पहले से मौजूद Casper की तरह ही होने वाली है। साथ ही इसमें सबसे खास ADAS फीचर भी मिलने वाला है। आज हम आपको आने वाली इस कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

Ai3(Casper) की डिजाइन और लुक –

माइक्रो SUV होने के कारण यह बॉक्सी डिजाइन वाली कार होने वाली है। बोनट के नीचे एलईडी DRL के साथ प्रोजेक्टर हेड लैम्प और पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल मिलने वाला है। चारों ओर प्लास्टिक क्लेडिंग के साथ 7-इंच के अलोय व्हील होंगे। इसके अलावा रूफ रेल्स और चौकोर व्हील आर्च जैसे डिजाइन एलिमेंट इसके लुक को बेहतर बनाते हैं।

Ai3(Casper) का पावरट्रेन –

साउथ कोरिया मे Casper दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। वही उम्मीद है कि भारतीय बाजार मे इसे 1.2-लीटर Kappa VVT पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो कि 81.8hp की पावर के साथ अधिकतम 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो, यह मैनुअल के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।

Ai3(Casper) की कीमत और फीचर्स –

इसमें सबसे खास ADAS फीचर भी मिलने वाला है। इसके अलावा 4.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉरवर्ड-कोलिजन वॉर्निंग, क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। कीमत की बात की जाए तो, आधिकारिक कीमत अभी जारी नहीं हुयी है। हालाँकि उम्मीद है कि इसे 6 लाख रुपये की रेंज मे पेश किया जाएगा।