TheAuto

Royal Enfield की इस बाइक के तूफान मे उड़ी दूसरी कंपनियां, 6 महीने मे बिक गई इतनी बाइक

रॉयल एनफील्ड कम्पनी भारत में सबसे ज्यादा CC की बाइक बेचती हैं जो 350CC से 750 CC तक होती हैं । कुछ समय पहले कम्पनी ने हंटर 350 (Hunter 350) बाइक को लॉन्च किया था जिस उपभोक्ता द्वारा बहुत पसंद किया गया था कंपनी ने खुलासा किया है कि अबतक हंटर 350 की 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है। कम्पनी ने अगस्त 2023 में हंटर 350 को लॉन्च किया था मात्र 6 महीनों के अंदर ही बाइक सभी ग्राहकों की फेवरेट बन चुकी है। हंटर 350 को नए मस्कुलर-रेट्रो स्टाइल में पेश किया गया है, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। हंटर 350 के फीचर्स उपभोक्ताओं को काफी पसंद आए है।

IM(इंडियन मोटरसाइकिल) 2023 ऑफ द पुरस्कार विजेता

हंटर 350 भारत की प्रतिष्ठित इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार भी जीत चुकी है। कंपनी ने इस बाइक का एक्सपोर्ट भी करना शुरू कर दिया है। कंपनी कई देशों में हंटर 350 को एक्सपोर्ट कर रही है।

Hunter 350 इंजन पॉवर

हंटर 350 का इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले हंटर 350 का इंजन 36.2 kmpl का माइलेज देता है. नई 2022 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट रेट्रो और मेट्रो में पेश किया गया है।

Hunter 350 फीचर्स

इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक में 17-इंच के चौड़े टायर लगाए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो, हंटर 350 में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक वैकल्पिक ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है।

कीमत कितनी हैं

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होकर 1.72 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है। भारतीय बाजार में हंटर 350 का मुकाबला टीवीएस रोनिन, होंडा सीबी350 आरएस, जावा 42 और येज्दी रोडस्टर से है।