TheAuto

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ Honda पेश करेगा Activa का नया वेरिएंट, देखिये फिचर्स और लॉंच की तारीख

हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश होगा एक्टिवा का नया वेरिएंट

Honda New Activa: भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda का Activa है। यह स्कूटर बीते कई सालों से टू व्हीलर सेग्मेंट मे अकेले ही राज कर रहा है। Honda Activa प्रत्येक महीने लगभग 1.5 लाख सेल्स दर्ज करता है और यह आकड़े त्योहारों के सीजन में लगभग दोगुने हो जाते है।

23 जनवरी को होगा लॉंच

Honda ने सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर आने वाले Activa के हाइब्रिड वेरिएंट की कुछ जानकारी दी है। यह स्कूटर इसी महीने 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। Honda ने इस स्कूटर मे प्रयोग होने वाली तकनीकी को H-Smart नाम दिया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह हाइब्रिड तकनीकी होने वाली है।

हाइब्रिड तकनीक से होगी माइलेज में बढ़ोतरी

Honda will launch new hybrid activa

Honda के इस हाइब्रिड स्कूटर से पहले बाजार में कई हाइब्रिड ऑप्शन वाले स्कूटर उपलब्ध है। जिनमे Yamaha की फैसिनो का नाम शामिल है। स्कूटर मे हाइब्रिड तकनीकी होने से माइलेज मे बढ़ोतरी देखने को मिलती है।हाइब्रिड तकनीकी मे स्कूटर मे पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ बैट्री से चलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। माइलेज को बढ़ाने के साथ यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करता है। टीजर के अनुसार आने वाले इस हाइब्रिड Activa मे आर्टिफिशल इंटेलिजंस भी देखने को मिलता है।

65 किलोमीटर का देगा माइलेज

Honda की इस स्कूटर मे 0.5kW का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलेगा, जिसे हाइब्रिड मोटर से जोड़ा जाएगा जहां कंपनी का दावा है कि केवल इस हाइब्रिड मोटर के जरिए यह स्कूटर 10 से 15 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करवाने मे सक्षम है। इसके बाद अब यह Activa 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Leave a Comment