Honda के इस स्कूटर ने रचा सेलिंग का इतिहास, कंपनी ने जारी किये टॉप सैलिंग मॉडल के आकड़े

Honda Top Selling Models: देश की कंपनी हौंडा ने जनवरी की ब्रेकअप सेल्स का डेटा जारी कर दिया हैं। इस बार भी एक्टिवा स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा हैं पिछले record की बात करे तो 9% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी, इसकी 1.30 लाख यूनिट बिकी ,शेयर मार्केट का 46.74% अकेले एक्टिवा के पास रहा। इसके बाद, होंडा के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरा मॉडल CB शाइन मोटरसाइकिल रही। इसकी भी लगभग 1 लाख यूनिट बिकी हैं। यूनिकॉर्न को छोड़कर होंडा के सभी मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा हैं ।

इंजन होगा upadate

होंडा का दावा है कि नया स्कूटर कई नई टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 110 सीसी PGM-FI इंजन मिलता जो OBD2 के अनुरूप है। यह एडवांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है जो लीनियर पावर जेनरेशन सुनिश्चित करता है। एक्टिवा स्कूटर में पेश की गई नई टेक्नोलॉजी में अपडेटेड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, बेहतर स्मार्ट टंबल टेक्नोलॉजी, एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन शामिल हैं। ये पेटेंट टेक्नोलॉजी पावरट्रेन को और ज्यादा कुशल बनाने का दावा करती हैं।

मिले नए फीचर्स

वाहन निर्माता का दावा है कि इस स्कूटर में एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर मिलता है। जब यूजर स्मार्ट चाबी का इस्तेमाल करके इसे खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है। स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है। इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो। यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है।

क्या होगी कीमत

Honda Activa H-Smart तीन ट्रिम में लॉन्च की गई है और तीनों की कीमत अलग-अलग है। स्कूटर के न्यू जनेरेशन मॉडल को तीन ट्रिम ऑप्शंस – स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में पेश किया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये रखा गया है। होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट स्कूटर में पांच नए पेटेंट टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस मिलने का दावा किया गया है।