Lakhan Panwar

Pulser का करियर खत्म करने आ गई Honda की शानदार बाइक, फीचर और इंजन मिलेगा जबरदस्त!

Honda SP 160, Honda SP 160 Engine Power, Honda SP 160 Features, Honda SP 160 price

Honda SP 160 : ऑटो सेक्टर में हीरो स्प्लेंडर की बिक्री काफी ज्यादा है मार्केट में इस ग्राहक काफी पसंद करते हैं।वहीं दूसरे नंबर पर हीरो शाइन और पल्सर के बीच जंग चली हुई है। इन दोनों का खेल खत्म करने के लिए मार्केट में होंडा कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। हौंडा जल्द ही Honda SP 160 को मार्केट में उतारने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई बाइक को काफी जल्द मार्केट में लॉन्च करेंगे। इस बाइक में हाई पॉवर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षित होगी। आइए आर्टिकल के जरिए Honda SP 160 के फीचर और इंजन शक्ति के बारे में विस्तार से जाने।

Honda SP 160 Features

होंडा की इस बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जिसके चलते यह आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। बाइक में रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 594 एमएम लंबी सीट, 177 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस, 1347 एमएम का लंबा व्हीलबेस, एडवांस डिजिटल मीटर जैसी खूबियों को दिया गया है।

Honda SP 160 Engine Power 

इस बाइक में आपको शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा जिसके चलते यह अच्छी रेंज व परफॉर्मेंस देगी। इसमें 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी और 14.58 एनएम जनरट करता है। इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में ज्यादा हॉर्सपावर और 0.5 एनएम जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में पावर जाती है।

Honda SP 160 Price 

Honda SP 160 की शोरूम प्राइज 1.17 लाख रु तक रखी गई है। यह बाइक दो वेरिएंट्स में उतारी हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1.17 लाख रुपये और 1.21 लाख रुपये है। इसे मैं अगर आप भी कम कीमत में जबरदस्त बाइक तलाश में है तो एक बार इसे जरूर देखें।

Leave a Comment