TheAuto

क्रेटा को टक्कर देगी Honda की नई हाइब्रिड एसयूवी, 2023 में करेगी कार से सभी को हैरान

Honda New SUV:  जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी एक नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली SUV पर कार्य कर रही है, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी साल 2023 में Honda SuV को पेश करेगी जिसे नहीं हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से निर्मित किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में अपनी कुछ कारों को बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद मार्केट में पुनः दबदबा बनाने के लिए होंडा क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली एक नई एसयूवी पेश करने वाली है। पहले की बजाय होंडा की नई एसयूवी में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

2023 में लॉन्च होगी होंडा न्यू एसयूवी

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने इस नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया है जिसके बाद साल 2023 में इस कार से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि कंपनी ने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन अपने बंद हुई कारों के अच्छे रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी इसे पेश कर सकती हैं। होंडा की आगामी एसयूवी होंडा Amaze के प्लेटफॉर्म पर tआधारित होगी। यह कॉम्पैक्ट सेडान में उपयोग किए गए प्लेटफार्म का एक नवीनतम संस्करण होगा।

एक्सक्लूसिव तौर पर होगी मार्केट में पेश

गौरतलब यह है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी को क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसी सक्सेसफुल कारों के सामने उतारने वाली है जिनके प्रतिस्पर्धा में होने के लिए कंपनी को इसके दामों में ग्राहकों को आकर्षित करना होगा। क्योंकि ग्राहक आजकल नए प्लेटफार्म को ना खरीदते हुए मार्केट में बेहतर उपलब्ध वाले कारों को खरीदने में ज्यादा रुचि रखते हैं। Honda New SUV संभावित तौर पर भारतीय बाजारों में कम कीमत के साथ लांच होगी।

हौंडा पेश करेगी हाइब्रिड इंजन

Honda टेक्नोलॉजी और निर्माण में सुधार करते हुए अपनी इस नई एसयूवी में डीजल की बजाय पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जहां लेटेस्ट मिली रिपोर्ट के अनुसार Honda SUV के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन और 4 सिलेंडर इंजन होने की संभावना है जो 119 bhp का पॉवर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम होगा।

Leave a Comment