Lakhan Panwar

Honda की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी ने मार्केट में मचाया कहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Honda New Electric SUV Car

Honda New Electric SUV Car: देश की जानी मानी और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अब अपने कारों के सेगमेंट को बढ़ाने में लगी हुई है। साथ ही कंपनी अपने आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मजबूत करने के लिए जी जान से लगी हुई है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को यूरोपीय बाजार में शोकेस किया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को देखकर अच्छे-अच्छे घबरा गए है। इस कार की सीधी टक्कर भारत कि टाटा एमजी कार से होगी। आइए देखते हैं इस शानदार कार के बारे में।

Honda New Electric SUV Car

हाल ही में होंडा ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी e: ny1 को यूरोपीय बाजार में शोकेस किया है। कंपनी ने इससे पहले एक प्रोटोटाइप के रूप में प्रदर्शित किया था यह चीनी बाजार में पहले से उपलब्ध e:NS1 ओर e:NP1 से बिल्कुल मिलती-जुलती हैं। कंपनी आने वाले दिनों में अपने कुछ और मॉडलों को बाजार में लांच कर देगी। यह एक 5 सीटर एसयूवी कार है।

Honda e:ny1 में शानदार लुक और इंटीरियर डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस कार को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। इस कार को देखते ही आप भी इस कार के दीवाने हो जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर आपको कई सारी एसी बेस्ट डिजाइन देखने को मिलते हैं जो शायद ही आपने कहीं किसी दूसरे इलेक्ट्रिक कार के अंदर देखी हो। कंपनी में इसके इंटीरियर डिजाइन को भी काफी खास तरीके से डिजाइन किया है। जो ग्राहकों को सीधा इसकी ओर आकर्षित करता है। इस कार के अंदर आपको 15 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टेड सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम, एसी कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। इसका इंटीरियर डिजाइन प्रीमियम है।

Honda e:ny1 आयेगी शानदार रेंज में

अगर हम इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की रेंज की बात करें तो इसके अंदर आपको काफी पावरफुल और शानदार रेंज देखने को मिलते हैं। इस SUV के अंदर आपको 68.8kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो कि 412 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस कार को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने में मात्र 45 मिनट का समय लगता है।

Honda e:ny1 की कीमत

अगर हम इस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसकी यूरोपियन मार्केट कीमत 30,000 यूरो है जो की भारतीय रूपए में लगभग 30.70 लाख रुपए हो सकती है।

Leave a Comment