Lakhan Panwar

Tvs Apache का काल बनकर आई Honda Livo बाइक, मात्र 78000 में शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर के साथ में सबसे बेस्ट

Honda Livo Bike

Honda Livo Bike : भारतीय बाजारों में मशहूर टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल फिलहाल अपना नया मॉडल Honda Livo लॉन्च किया है जो निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए सबसे कम बजट रेंज के भीतर एक शानदार विकल्प बना हुआ है। कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई है।ड्रम वेरिएंट में 78823₹ की शुरुआती कीमत तथा डिस्क ब्रेक में 82000 की टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत रखी गई है। 109.51 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में यह बाइक सक्षम होती है तथा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में मदद करती है। यदि वर्ष 2024 में आप भी टू व्हीलर वाहन खरीदना चाहते हैं तो Honda Livo आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। बताया जा रहा है यह बाइक टीवीएस अपाचे, केटीएम जैसी बड़ी-बड़ी बाइक को टक्कर देने मे सक्षम है।

 

Honda Livo  के शानदार फीचर्स

 

होंडा कंपनी द्वारा अपने इस नए मॉडल वेरिएंट में आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्रीमियम सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स दिए गए हैं।जिसमे  मुख्य डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, अलार्म ,टाइमर घड़ी, साइड स्टैंड, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लाइट ,वन टच सेल्फ स्टार्ट ,ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील ,बैकलाइट, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक वेरिएंट जैसे शानदार फीचर्स आपको मिल जाते हैं। कंपनी द्वारा इसे लगभग तीन कलर में शोरूम पर उपलब्ध कराया गया है।

 

Honda Livo  का दमदार इंजन और माइलेज

 

Honda Livo  बाइक में 109.51 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह बाइक 109.51 सीसी के पावर bs6 पावरफुल इंजन के साथ 8.67 bhp की पावर 7500 rpm पर और 9.30 Nm की स्पीड 5500 rpm पर जनरेट करने में सक्षम है। जिसकी मदद से यह बाइक 60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होती है तथा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है फ्यूल टैंक की क्षमता बढ़ाकर 9 लीटर करी गई है।

 

Honda Livo की कम कीमत

 

Honda Livo की कीमत की यदि बात की जाए तो होंडा कंपनी द्वारा यह बाइक दो वेरिएंट मॉडल में लॉन्च करी गई है। जिसमें ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78823 तथा डिस्क ब्रेक वेरिएंट 82 हजार रुपए टॉप मॉडल वेरिएंट रखी गई है जो बाजारो उपलब्ध अन्य बड़े-बड़े गाड़ियों की तुलना में काफी कम है। यह बाइक बाजारों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी तथा आधुनिक फीचर्स के साथ धूम मचा रही है।

Leave a Comment