Lakhan Panwar

Ola, Jupiter जेसे बड़े स्कूटरों की लगाई वाट! दिन ब दिन बिक्री में हो रहा इजाफा जानिए और क्या हैं खास

Honda Activa, Honda Activa 7G, honda Activa features, Honda Activa prices

Honda Activa: भारती ऑटो बाजार में कई इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है कई कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल मार्केट में उतार रखे हैं। लेकिन इस स्कूटर के समाने सब फेल हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं Honda Activa की जिसमे आपको जोरदार लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा। होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कैसे आइये जानते है इस रिपोर्ट में,

Honda Activa की ब्रिक्री

स्कूटर में कहीं एडवांस फीचर जुड़े गए हैं इन फीचर के कारण यह मार्केट में लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं दिन-ब-दिन इसकी यूनिट में इजाफा होता नजर आना है। इसकी1,35,327 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में 37% कम हैं. बीते साल जुलाई में 2,13,807 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वहीं, अगर इसी साल के जून महीने से बिक्री की तुलना करें तो जुलाई में बिक्री में 3.44% का उछाल है। जून 2023 में इसकी कुल 1,30,830 यूनिट्स बिकी थीं।

Honda Activa की कीमत और इंजन

होंडा एक्टिवा की शोरूम प्राइस 75,347 रुपये से शुरू होकर 81,348 रुपये तक रखी जाती है। यानी लोगों को कम कीमत में अच्छी रेंज वाला स्कूटर मिला है। शायद इन्हीं कारण से आज होंडा एक्टिवा टॉपर मौजूद है सही बात इसके इंजन पावर की तो कंपनी ने इसमें अच्छी इंजन क्वालिटी जोड़ी है। Honda Activa में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 7.73bhp और 8.90Nm जनरेट करता है। इसका मुकाबला Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, TVS Jupiter 125 और Hero Destini 125 जैसे स्कूटर्स से रहता है. यह 55 kmpl तक का माइलेज देती है।

 

 

Leave a Comment