Lakhan Panwar

Hero Splendor से ₹7500 सस्ती है Honda Shine, माइलेज भी जबर्दस्त, खरीदने से पहले देखें फीचर्स

Hero Splendor Vs Honda Shine: Honda जो की एक जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है हाल ही में होंडा ने अपना नया मॉडल 100CC को भारतीय बाजार में उतारा है। जिसका नाम शाइन 100 है इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्पलेंडर से हैं कंपनी ने बाइक को एडवांस फीचर्स और कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मार्केट में hero shine और hero splender के बीच थोड़ा को कन्फ्यूजन हो गया हैं तो आप घबराइए मत इस खबर के जरिए हम आपको दोनों बाइक की कीमत ,फीचर्स, माइलेज तीनों कैटेगरी में अंतर स्पष्ट करेंगे।

Honda Shine और Hero Splendor के फिचर्स

Honda shine – New होंडा शाइन 100 मे सेल्फ-स्टार्टर, ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, बाइक हैलोजन हेडलैंप, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है.
Hero splender – हीरो स्पलेंडर मे स्विचेबल i3S तकनीक, एक यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलॉय व्हील, एक इंजन कट ऑफ सेंसर और एक साइड स्टैंड इंडिकेटर है.

कीमत में अंतर ( honda Shine vs hero Splendor)

Honda shine -भारतीय बाजार में हौंडा शाइन सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसकी शोरूम 64,900 रूपए है

Hero splender – भारतीय बाजार में लोगों के दिल पर राज करने वाली हीरो स्प्लेंडर जिसकी शोरूम प्राइस 72,420 हैं

इंजन ( honda Shine vs hero Splendor)

Honda shine -नई होंडा शाइन में इंजन की क्वालिटी वाकई लाजवाब है बाइक में 100cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन लगभग 7.6PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हौंडा शाइन में डायमंड फ्रेम के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है

Hero splender -hero slender मे 97.2cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध हैं जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसमें फ्रंट और रियर एक्सल पर क्रमशः टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन ड्यूटी हैं. दोनों तरफ ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं।

Leave a Comment