Lakhan Panwar

Hero splender plus xtec 10 हजार डाउन पेमेंट में आपकी, जानिए कितनी रहेगी किस्ते, फीचर्स और पावर है शानदार?

Hero Splendor Plus, Hero splendor plus xtec, New Hero splendor plus

Hero splender plus भारत में युवाओं और कॉलेज छात्रों की पसंदीदा बाइक रही है। यह गाड़ी ज्यादतार मध्यमवर्गीय परिवार की पहली गाड़ी होती है। इस गाड़ी की कीमत सस्ती होने की वजह से कॉलेज स्टूडेंट इसे खरीदने के लिए उत्सुकता रखते हैं। इस उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने ऑफर के तहत इसके डाउन पेमेंट को 10,000 रुपए तक कर दिया है। और बाकी पेमेंट आपको टुकड़ों में किस्तों के रूप में भरने का विकल्प दिया है। आइए इसे खरीदने की गणित को समझते है।

फाइनेंस में कितना फायदा, कितना नुकसान

Hero Splendor Plus Xtec की ऑन रोड कीमत ₹93818 है। अगर आप ₹10000 की डाउन पेमेंट देकर स्प्लेंडर के लिए फाइनेंस कराते हैं तो इसके लिए आपको 83800 रुपए का लोन लेना पड़ेगा। इस लोन की अवधि लगभग 3 साल तक होने वाली है जिसका ब्याज 9% रहने वाले है। इसकी मासिक किस्त 2665/month रुपए होने वाली है बता दे इसके फाइनेंस कराने पर आपको Hero splender plus xtec के लिए ₹12000 ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा।

Hero Splendor Plus Xtec फीचर्स और पावर

मैं आपको 97.2 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलने वाला है। यह आपको 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 8.05nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। इस गाड़ी में आपको लेटेस्ट फीचर्स जैसे i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जिससे बेहतर माइलेज मिलती है। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, डिजिटल कंसोल, रियर टाइम माइलेज रीडआउट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट है तो आसान किस्तों पर आप इसे अपनी गाड़ी बना सकते हैं।

Leave a Comment