Lakhan Panwar

हीरो कंपनी ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, दमदार फीचर्स और एक्सट्रीम, जानिये क्या है खास

Hero new bike, Hero new bike features, Hero Splendor, Hero xtreme 400s 4v

बाइक और स्कूटी के सेगमेंट में भारत में अगर कोई ब्रांड सबसे ज्यादा प्रचलित है तो वह हीरो मोटोकॉर्प है। हालांकि यह कंपनी बजट से लेकर सुपरबाइक तक सभी तरह की बाइक और स्कूटी बनाती है लेकिन इसकी आज तक की सबसे प्रचलित यूनिट Hero Splendor Plus जोकि 90000 से 100000 के बीच में आती है। यह गाड़ी ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद रहती है। हालांकि सुपर बाइक सेगमेंट में भी इस कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इस सेगमेंट में भी है टीवीएस, पल्सर जैसे सुपरबाइक निर्माता कंपनी को कांटे की टक्कर देती है।

हीरो एक्सट्रीम 400s 4v क्यों है खास

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से लांच एक्सट्रीम सेगमेंट की सुपरबाइक्स बीते दिनों में काफी प्रचलित रही है जैसे पिछले साल हीरो ने अपने सुपर बाइक सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V लॉन्च की थी इसमें सफलता का मुकाम हासिल किया था और उसके बाद अभी हीरो लॉन्च करने वाला है हीरो एक्सट्रीम 400s 4V जो कि उसी का एक अपडेटेड वर्जन आप मान सकते हो आइए इसके बारे में और अधिक जानते हैं।

हीरो एक्सट्रीम 400s 4v डिटेल

200cc और 4 वाल्स के साथ लॉन्च यह पावरफुल बाइक हीरो ने अपनी हीरो एक्सट्रीम 160R 4V की सफलता के बाद उसके अपडेटेड वर्जन के रूप में लॉन्च की है जोकि इस सेगमेंट के लवर्स के लिए एक अच्छी पसंद बन सकती है। इसमें लगा हुआ इंजन आपको 8000 आरपीएम पर 19.1 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है। 4 वाल्व्स का इंजन होने की वजह से यह मीडियम और तेज रफ्तार पर गाड़ी को कंपन होने से बचाता है और ड्राइवर का संतुलन रखने में मदद करता है।

रोड पर चलती है पानी की तरह

इसमें आपको अपडेटेड न्यू रिलीफ हेंडलबार का मेजरिंग सेटअप देखने को मिलता है जो कि मोड पर हैंडलिंग को बेहतर बनाता है। हीरो एक्सट्रीम एक सुपरबाइक और स्पोटी बाइक होने की वजह से इसके एयरोडायनेमिक को ध्यान में रखते हुए इसके कॉर्नर को शार्प रखा गया है ताकि एक स्पोर्टी लुक दे। जबकि इसके पीछे दिए हुए कॉन्पैक्ट मस्क्यूलर साइलेंसर इसकी एथलेटिक लुक को दर्शाते हैं। छोटे व्हीलबेस के साथ ट्रेल इस स्पोर्ट्स बाइक के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाती है।

Leave a Comment