Lakhan Panwar

Super bike की लगा देगी लंका! अब Hero Karizma XMR का बजेगा डंका जानिए फीचर्स और लॉन्च डेट ऋतिक रोशन का क्या है रोल

Auto news, Auto News Hindi, Hero Karizma, Hero Karizma feature, Hero karizma lounch soon, Hero Karizma update, New Hero bike, Sports bike, Upcomming sport bike

हीरो की यह बाइक hero Karizma XMR पहले काफी सुर्खियों में रहती थी। लेकिन आउट डेटेड होने के कारण इसकी इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया लेकिन अब hero motocorp इसे एक नए अवतार में लॉन्च करने वाली है जिसके लिए हीरो ने मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन को अपना ब्रांड एम्बेसडर चुन लिया है। हाल ही में हीरो ने इसकी एक फोटो साझा करते हुए इसकी लॉन्चिंग की घोषणा को स्पष्ट किया है आइए देखते हैं इसमें मिलने वाले कुछ खास फीचर्स और सिगनेचर डिजाइन के बारे में।

Hero Karizma xmr lounch soon:

Hero motocorp में अपनी इस Hero Karizma xmr लॉन्चिंग को लेकर एक फोटो सांझा किया जिसमें शानदार क्लासिक डीआरएल और उसके मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ उसे 29 अगस्त को लॉन्च करने की बात का संकेत दिया है।

Karizma xmr: फीचर्स

हीरो की स्पोर्ट बाइक में आपको मॉडर्न हेडलैंप डिजाइन के साथ अग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा।फुल टाइम रनिंग एलईडी लाइट के साथ लॉ बीम और हाई बीम पर एडजस्ट की जाने वाली मेन लाइट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर में एंबिएंट लाइटिंग सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो इसे सपोर्ट और मस्कुलर होने के साथ-साथ क्लासी लुक्स देता है। और भी फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग, फ्यूल और सर्विस इंडिकेटर के साथ ड्यूल सीट देखने को मिलती है।

Karizma xmr: डिजाइन

इसमें आपको इसमें आपको फुल फेयरिंग से कवरिंग एक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा इसी के साथ इसमें स्कोप आउट डिजाइन वाले स्प्लिट सीट्स जो स्पोर्टी लुक को और ज्यादा निखार देंगे और एडवांस फीचर्स जैसे वन क्लिक ओंन हेंडलबार, एग्रोनॉमिक के रूप में आरामदायक होने वाला हे। इसके हर एक डिजाइन कॉर्नर को शार्प रखा जाएगा और इंट्रोडक्टरी मॉडल Hero Karizma xmr में आपको पीला कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Hero Karizma xmr: पावर

इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है जो आपको 25bhp की पावर के साथ 30nm की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में मदद करेगा 6-speed गियर बॉक्स सिस्टम के साथ इस इंजन की क्षमता 210 सीसी होने वाली है जो आपको एक अच्छे खासे स्पोर्ट्स बाइक में की जरूरत को पूरा करेगी।

Leave a Comment