210 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ लांच हुई Hero Karizma Xmr 210 कम कीमत तथा शानदार फीचर्स से यामाहा को देगी टक्कर

Hero Krizma Xmr 210 Bike  : दोस्तों यदि आप भी स्पोर्ट्स  बाइक के शौकीन है यदि आप भी कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं हीरो कंपनी आपके लिए नहीं सौगात लेकर आई है इससे आपका यह सपना पूरा हो सकता है ।जी, हां हम बात कर रहे हैं हीरो कंपनी की जिसने हाल फिलहाल में अपना नया मॉडल Hero Krizma Xmr 210 लॉन्च किया है तो सबसे कम बजट रेंज के भीतर 210 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ तथा शानदार माइलेज देने में अन्य कंपनियों से काफी बेहतर होने वाला है । लगभग कंपनी द्वारा 13000 मॉडल निर्माण करने के बाद इसकी मांग बाजारों में काफी बढ़ रही है और कंपनी द्वारा कई मॉडल बनाए जा रहे हैं । यदि वर्ष 2024 में आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो Hero Krizma Xmr 210 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होने वाला है।

 

Hero Krizma Xmr 210 का दमदार इंजन और माइलेज

 

हीरो कंपनी द्वारा इस स्पोर्ट्स बाइक में लगभग 210 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो बाजार में उपस्थित अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में काफी शानदार होने वाला है.Hero Krizma Xmr 210 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ BS6 इंजन द्वारा संचालित है जो 25.15 bhp की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है । यह 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, चार-वाल्व मोटर द्वारा संचालित है जो 9,250rpm पर 25.15bhp और 7,250rpm पर 20.4Nm का पिक टॉक प्रदान करता है। यदि माइलेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज लगभग 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर गया  दिया गया है जो काफी शानदार है ।.यह एक रेसिंग बाइक है तथा इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर दी गई है।

 

Hero Krizma Xmr 210 के शानदार फीचर्स

 

यदि फीचर्स की बात की जाए तो अन्य कंपनियों की मॉडल की तुलना में आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते इस स्पोर्ट्स बाइक में शानदार फीचर दिए हैं। जिसमें मुख्य डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक वेरिएंट ,डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम,  डिजिटल फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड स्टैंड, वन टच सेल्फ स्टार्ट ,लेदर सीट, साइड मिरर ,ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील , धरातल से सीट की ऊंचाई 810 Mm जैसे शानदार फीचर्स आपको इस स्पोर्ट्स बाइक में मिल जाएंगे। यदि कलर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा लगभग चार कलर में इसे उपलब्ध कराया  गया है।

 

Hero Krizma Xmr 210 की कम कीमत

 

यदि इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की बात की जाए तो हीरो कंपनी द्वारा कम लागत में आप यह स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं जिसकी कीमत मात्र 179000 रुपए रहने वाली है जो की पावरफुल इंजन तथा शानदार माइलेज के साथ अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में कम है । नए वेरिएंट और अपडेट के साथ इसमें नोटिफिकेशन एसएमएस ,वाई-फाई, वायरलेस चार्ज जैसे शानदार फीचर्स में कंपनी द्वारा दिए गए हैं।

Leave a Comment