Lakhan Panwar

₹6891 में मिल रही टॉप कंडीशन में Hero की यह शानदार बाइक, जानिए क्या हैं पुरी प्रोसेस!

Hero HF Deluxe, Hero HF Deluxe EMI Plan, Hero HF Deluxe Engine Quality, Hero HF Deluxe Features

Hero HF Deluxe: ऑटो मार्केट में Hero की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। इसीलिए बाजार में हमें सबसे ज्यादा Hero Splendor के वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं फिलहाल ही में कंपनी ने बाजार में Hero HF Deluxe को E20 फ्यूल के साथ उतारा हैं यह कंपनी की ब्लैक एडिशन हीरो एचएफ डीलक्स है। देखने में यह मॉडल बहुत ही सुंदर और आकर्षक हैं इस खबर के जरिए हम आपको EMI और फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे भारत में ऐसे बहुत से लोग रहते हैं जो ऑन रोड प्राइस में गाड़ी नहीं खरीद पाते हैं इसी कारण फाइनेंस प्लान उनके लिए काफी अच्छा साबित होता है।

Hero HF Deluxe EMI Plan

आपको बता दें कि इस मॉडल की शोरूम प्राइस ₹67,068 है। इसको खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹7963 देना होगा और ₹6891 का इंश्योरेंस देना होगा। यानी कुल खर्च की बात करे तो तकरीबन ₹83996 से लेकर ₹86900 तक जाएगी। यह कीमत मिडिल क्लास लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा है इसलिए सिर्फ आप इस मॉडल को ₹24,543 का डाउन पेमेंट कर इसे खरीद सकते हैं बची हुई राशि आपको बैंक लोन के द्वारा मिल जाएगी अगर आपका यह लोन 3 साल के लिए है तो आपको हर महीने ₹2208 का EMI देना होगा। बैंक आपको दी गई राशि पर 10 परसेंट का सालाना ब्याज लेगी। वहीं अगर आप यह लोन 2 साल के लिए लेते हैं तो आपका EMI ₹3020 का होगा।

Hero HF Deluxe Engine Quality 

Hero HF Deluxe की इंजन की बात करे तो पुराना 97 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अपने पीक पर 7 पीएस का पावर और 7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इंजन की क्वालिटी लाजवाब है और यह उपभोक्ताओं को काफी पसंद आयेगी

Hero HF Deluxe Features 

नए वेरिएंट के फीचर्स की बात करे तो इसमें सिमी डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा ड्रम ब्रेक्स और एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूलशॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें आपको 70 किलोमीटर का माइलेज मिलता है।

Leave a Comment