Lakhan Panwar

Harlay devidson x440 ने मार ली बाजी! BULLET जैसी गाड़ियां मांगेगी पानी जानिए कैसी रही HERO के साथ सांझेदारी

Auto news, Auto News Hindi, Best selling bike, Harlay best selling bike, Harlay devidson X440, Harlay devidson X440 vs bullet, Letest lounched bike, New luxury bike, Premium bike collection

Harley Davidson की गाड़ियां जब भी लांच होती है बुलेट और मस्कुलर बाइक्स की सेल्स में उसका असर देखने को मिलता है। हालांकि Harlay devidson की बाइक्स ज्यादा महंगी होने के कारण भारत में इसे उस स्तर की पॉपुलैरिटी नहीं मिली लेकिन होशियारी दिखाते हुए Harlay ने Hero motocorp के साथ साझेदारी कर भारत ने अपनी सबसे सस्ती बाइक हार्ले डेविडसन x440 को लॉन्च कर भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए लॉन्चिंग की आखिरी स्टेज पर आ चुकी है जल्द ही इसकी बुकिंग और अक्टूबर तक इसकी डिलीवरी भी चालू कर दी जाएगी।

Harlay devidson x440 booking open:

HARLAY DEVIDSON x440 को बुकिंग के लिए बंद कर दिया गया है। 4 जुलाई को लॉन्च इस गाड़ी को आज तक 25596 लोग एडवांस में बुक कर चुके हैं। भारी डिमांड के चलते अभी इसकी बुकिंग विंडो को क्लोज कर दिया गया है। बता दे कि इसको बुक करने के लिए आपको ₹5000 का एडवांस टोकन अमाउंट देना पड़ता है। कंपनी के मुताबिक कंपनी के मुताबिक 1 सितंबर को इसकी टैक्स ड्राइव शुरू कर दी जाएगी और अक्टूबर में ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना भी शुरू हो जाएगी।

 x440:power

Harlay कि इस बाइक में आपको 440CC का सिंगल सिलेंडर इंजन जो कि एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह इंजन आपको 6000RPM पर 27Hp की मैक्सिमम पावर के साथ 4000RPM पर 38NM टॉर्क प्रोवाइड करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम देखने को मिलते हैं।

Harlay devidson x440: price

हार्ले की सबसे सस्ती बाइक को तीन अलग-अलग वैरीअंट में लांच किया गया है जैसे हार्ले डेविडसन x440 डेनिम की कीमत ₹239500 और विविड वैरिएंट की कीमत ₹259500 और एस ट्रिम्स वेरिएंट की कीमत ₹279500 रखी गई है। HARLAY की बाकी गाड़ियों के मुकाबले ये कीमतें सस्ती नजर आती है। ग्राहकों द्वारा उम्मीद की जा रही है कि इसी कीमत पर हार्ले एक बार फिर अपनी बुकिंग विंडो ओपन करें।

Leave a Comment