TheAuto

1 फरवरी को कहीं ज़ब्त ना हो जाए आपकी पुरानी कार, जान ले क्या है सरकार की नई वाहन नीति

अगर आप भी नोएडा में रहते है और आपके पास भी 15 साल के ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार या 10 साल से पुरानी डीजल कार है तो, आपको नोएडा ट्राफिक पुलिस जल्द ही परेशान करने वाली है। नोएडा ट्राफिक पुलिस इस मामले को बहुत ज्यादा गंभीरता से ले रही है। कारों को ज़ब्त करने के लिए नोएडा पुलिस ने 6 टीमें भी तैयार की है। यह प्रक्रिया आने वाली 1 फरवरी से शुरू होगी।

इन कारों का पंजीकरण किया जाएगा रद्द

बता दें कि नोएडा के रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस द्वारा पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कुल 1,19,000 कारें, जिनका पंजीकरण रद्द किया जा चुका है, के मालिकों को नोटिस भी जारी किया है। इन कारों मे 23 कारें ऐसी भी है, जो पुलिस आयुक्तालय, डीएम कार्यालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, निगरानी चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण विभाग की हैं।

नई वाहन नीति के साथ मिलेंगे नोटिस

कुछ समय पहले केंद्र सरकार द्वारा व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी यानी कि वाहन कबाड़ नीति भी लागू की थी। इसके माध्यम से आप पुरानी कार को कबाड़ मे दे कर नयी कार खरीदारी पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। लेकिन लोगों द्वारा इस नीति को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया गया था, जिसके लिए नोटिस भी भेजे गए।

1 फरवरी से कारों को किया जाएगा जप्त

RTO द्वारा 2 माह पहले इन कारों के मालिकों को नोटिस भी जारी किया है। लेकिन अब 1 फरवरी से इन कारों को ज़ब्त किया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर मे करीब 1 लाख 19 हजार ऐसी कारें है, जो कि ज़ब्त होने की कगार पर है। हालाँकि NOC लेने के बाद यह कारे दूसरे शहरों में जा सकेगी।

Leave a Comment