ऑटो एक्सपो मे hero ने पेश किया Glamour Xtec 125 का फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट, जाने फीचर्स

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो शो में हीरो मोटोकॉर्प ने पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक को पेश किया है। Hero की 125CC की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Glamour Xtec 125 का फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट से पर्दा उठाया है। यह बाइक पेट्रोल के साथ E20-E80 केटेगरी के Ethanol से भी चलेगी। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Glamour Xtec 125 का डिजाइन और लुक

Glamour Xtec 125 का यह मॉडल डिजाइन के मामले में स्टैंडर्ड माॅडल के समान ही होने वाला है। यह बाइक 2,051 मिमी की लंबाई, 743 मिमी की चौड़ाई , 1,074 मिमी की ऊंचाई और 1,273 मिमी के व्हीलबेस के साथ आती है। साथ ही इसका कुल वज़न 123 किलोग्राम है।

Glamour Xtec 125 का इंजन और पॉवर

स्टैंडर्ड मॉडल के इंजन मे कुछ बदलाव करके इस माॅडल मे पेश किया गया है। हालाँकि इसमें भी 124.7 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 10. 7bhp की अधिकतम पावर के साथ 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कम्पनी ने इसके फ्यूल कंज्यंपशन और माइलेज से जुड़े आकड़े जारी नहीं किए है।

Glamour Xtec 125 के फिचर्स और कीमत

इस बाइक के सिर्फ इंजन से संबंधित जानकारी मे बदलाव हुआ है। फीचर्स समान ही होने वाले है। इस बाइक मे भी डिजिटल डिस्प्ले, i3s तकनीकी जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे।
Glamour Xtec 125 के फ्लेक्स फ्यूल की कीमत अभी कंपनी द्वारा जारी नहीं की गई। हालांकि स्टैंडर्ड माॅडल दो वेरिएंट्स मे आता है और उसकी एक्स शोरूम कीमत 85,918 रुपये से 90,518 रुपये है।

Leave a Comment