₹49,499 की कीमत में लांच हुआ सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर, सर्विस के लिए खर्च होंगे महज 249 रुपये

Fujiyama electric Scooter: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिकल स्कूटर निर्माता कम्पनियों के बीच जोरदार टक्कर चल रही एल।ओला कंपनी ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ,लेकिन हाल ही में ओला को टक्कर देने के लिए 5 नई कंपनियां सामने आई है जिनमे एक हैं Fujiyama कंपनी ,जिसने किफायती दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर की खास बात यह है कि यह पर्यावरण अनुकूल है और कीमत भी कम है यह स्कूटर खासकर शहरी लोगों के लिए बनाया गया है कंपनी हमेशा नवीनतम तकनीक का उपयोग करके मार्केट में हमेशा डिमांड में रहती हैं।

Fujiyama electric Scooter मैं हाई-वॉटेज मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण बेहतरीन पिक अप होगा कंपनी का दावा है कि मार्केट में आने के बाद यह सभी ग्राहकों के दिल में राज करेगा और आने वाले समय में यह मार्केट में आग लगा देगा

Fujiyama electric Scooter के शुरू की 3 सर्विस होगी फ्री

कंपनी ने जानकारी दी कि अगर कोई ग्राहक इन स्कूटर को खरीदता है तो उसको इस स्कूटर की शुरू की 3 सर्विस फ्री में मिलेगी. इसके बाद हर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के सर्विस पर 249 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि आने वाले समय में कंपनी 2 और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है

क्या हैं शोरूम कीमत

Fujiyama ने अभी 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 49,499 रुपये से शुरू होकर 99,999 रुपये तक है। ई-स्कूटर की रेंज में चार लो-स्पीड मॉडल शामिल हैं – स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल और एक हाई-स्पीड मॉडल: ओजोन है।

Leave a Comment