TheAuto

Firefox ने लॉंच की मोबाइल एप्लिकेशन से कंट्रोल होने वाली साइकिल, ₹74,999 की कीमत के साथ यह फिचर्स

Firefox Cycle: बाइसिकल निर्माता कंपनी फायरफॉक्स ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक बाइसिकल ‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक बाइसिकल की कीमत 74,999 रुपये होने वाली है और यह सिर्फ ग्रे कलर मे खरीदारी को उपलब्ध है।

90 किलोमीटर की देगी रेंज

‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ मे 10Ah का बैट्री पैक मिलता है, जो कि पेडीलेक मोड पर लगभग 90 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करवा सकती है। बैट्री को चार्ज करने के लिए चार्जर 5 घंटे का लंबा समय लेता है। इस इलेक्ट्रिक बाइसिकल की टॉप स्पीड 25kmph होने वाली है। साथ ही इसमें 5 पेडल असिस्ट मोड मिलता है।

Firefox Cycle के फिचर्स

Firefox का दावा है कि इस बाइसिकल मे यूरोपीय स्टेंडर्ड के अनुसार ज्योमेट्री डिजाइन, एर्गोनॉमिक्स और फीचर्स मिलने वाले हैं। हैंडबार पर आपको हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, पावर बटन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइसिकल जर्मन तकनीकी द्वारा विकसित साइकिल है। जो कि CE, REACH और RoHS जैसी बड़े संघठनो द्वारा प्रमाणित है।

साइकिल मोबाइल एप्लीकेशन से होगी संचालित

 

इस बाइसिकल को सबसे खास बनाने वाला फीचर इसे मोबाइल एप्लीकेशन से संचालित करना है। Firefox Fitt एप्लीकेशन के द्वारा आप इस बाइसिकल से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि दूरी, गति और राइडर की कैलोरी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

‘द फायरफॉक्स अर्बन इको’ बाइसिकल की लॉन्च के दौरान फायरफॉक्स के CEO श्रीराम सुंदरसन का कहना है कि “शहरों में परिवहन के लिए ई-साइकिल सबसे अच्छा विकल्प है और हम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइसिकल की सीरीज के द्वारा इस मांग को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे है।”

Leave a Comment