TheAuto

Activa H Smart की शुरू हुई डिलिवरी, दूर जाने पर ऑटोमेटिक लॉक होगा स्कूटर, फिचर्स देख ग्राहक हुए हैरान

Honda दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले दिनों भारतीय बाजारों में इस्मार्ट चाबी वाला अपना नया स्कूटर Activa H Smart लांच किया था जिसकी डिलीवरी कुछ सीमित लोगों को होना शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में यूट्यूब और कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्कूटर के वीडियो को वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग इसके फीचर से देख कर हैरान हो चुके हैं क्योंकि कंपनी ने इसे नई जनरेशन के साथ बहुत सारे आधुनिक फीचर्स में बनाया है जिसमें सबसे बड़ा फीचर इसका स्मार्ट चाबी है। Activa H Smart की कीमत ₹74536 से शुरू होती हैं जो माध्यम बजट रेंज के बीच एक बेहतर विकल्प है।

Activa H Smart का माइलेज आया सामने

GEAR Update नामक एक यूट्यूब चैनल पर Activa H Smart का एक वीडियो अपलोड हुआ है जिसमें यूट्यूब पर ने इस स्कूटर का माइलेज चेक किया है। आपको हैरानी होगी कि यूट्यूबर ने इस स्कूटर में आधा लीटर पेट्रोल डालकर इसे 26 किलोमीटर की दूरी तक आसानी से चला लिया जिससे यह सिद्ध होता है कि Activa H Smart 1 लीटर पेट्रोल में 52 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

Smart Key फीचर कर रहा ग्राहकों को हैरान

Activa H Smart का सबसे आधुनिक और बेस्ट फीचर Smart Key है जिसमें कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी के साथ एक ऐसा स्मार्ट चाबी दिया है जिसकी मदद से आप इस स्कूटर को डिजिटल कंट्रोल कर सकते हैं। जिसमें यदि कोई राइडर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से स्मार्ट चाबी को लेकर 2 मीटर की दूरी पर जाता है तो स्कूटर ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा और जब भी राइडर दोबारा 2 मीटर की दूरी के दायरे में आता है स्कूटर ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाता है। साथ ही ग्राहकों को पेट्रोल भरवाने के लिए फ्यूल टैंक को मैनुअली खोलने की आवश्यकता नहीं होगी।