TheAuto

Davinci ने CES 2023 मे पेश की इलेक्ट्रिक सुपर बाइक, मोबाइल को इंस्ट्रूमेंट कलस्टर बनाने वाला फीचर कर देगा हैरान

Davinci DC100: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो(CES 2023) मे चायनीज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कम्पनी Davinci ने इलेक्ट्रिक सुपर बाइक DC100 को पेश किया है। कम्पनी ने इस बाइक को चीनी बाजार में बीते वर्ष लॉन्च कर दिया था और अब CES मे पेश करने के बाद कम्पनी ग्लोबल मार्केट में अपने कदम आगे बड़ा रही है। साथ ही इस बाइक ने CES मे ग्रीन ऑथोरिटी अवॉर्ड भी जीता है, जिसकी जानकारी कम्पनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

Davinci DC100 का लुक और डिजाइन

Davinci की DC100 एक सुपर बाइक है। साथ ही धांसू लुक होने की वजह से लोगों को खूब जच रही है। बड़े बड़े और चौड़े टायरों वाली इस बाइक मे गोल एलईडी हेडलैम्प मिलता है। साथ ही इसमें मिलने वाले टॉप और प्रीमियम फीचर्स इसे सुपर बाइक की केटेगरी मे सबसे बेस्ट बनाते है।

Davinci DC100 की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज रेंज

इस सुपर इलेक्ट्रिक बाइक मे उपयोग किए गई इलेक्ट्रिक मोटर और बैट्री पैक की जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि यह सुपर बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ महज़ 3 सेकंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कम्पनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक सुपर बाइक सिंगल चार्ज मे 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी, बैट्री को चार्ज करने के लिए लेवल 3 डीसी फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से सिर्फ आधे घंटे मे फुल चार्ज किया जा सकता है।

Davinci DC100 मे मिलने वाले फीचर्स

सुपर बाइक होने की वजह से इसमें ढेरों नए और तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक मे कुछ एसे फीचर्स भी मिलते हैं, जो आपको चौकन्ना कर सकते है। जिनमे स्मार्टफोन को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बनाने वाला फीचर शामिल हैं। साथ ही आप अपने स्मार्टफोन को key के तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे। इस सुपर बाइक मे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Leave a Comment