Lakhan Panwar

आज होगा धमाका! Tata करेगी PUNCH का CNG वैरिएंट लॉन्च जानिए कीमत और माइलेज

CNG cars, Hyundai Exter CNG, Tata Punch CNG

पिछले कुछ महीने से टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट को लेकर मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। इसमें मिलने वाले फीचर्स इसके डिजाइन और कीमत को लेकर काफी लिक आ रही है। लेकिन आज कंपनी पंच का सीएनजी वेरिएंट आधिकारिक तौर पर लांच करने वाली है। आइए जानते हैं आप इसे किस कीमत पर अपना बना सकते हैं।

PUNCH के साथ लॉन्च होगी 2 न्यू कारे:

टाटा ने 3 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 3 कारों के फोटो सांझा करते हुए इनके लॉन्च डेट को तय किया। टाटा अपनी पांच के साथ टियागो सीएनजी और टाइगर सीएनजी भी लॉन्च करने वाली है। अल्ट्रोज के बाद अब टाटा इन गाड़ियों में भी ट्विन सिलेंडर का ऑप्शन देने वाली है।

तीनों कारे है दमदार:

टाटा द्वारा लांच इन तीनों कारों में आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जिसमें 76bhp की पावर के साथ 97nm का अधिकतम टॉर्क देखने को मिलता है। इनमें बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए इसके 30 लीटर टैंक को समझदारी दिखाते हुए स्पेयर व्हील के नीचे छुपा दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा बूट स्पेस मिले।

TATA PUNCH CNG: FEATURES

टाटा अल्टरोज की तरह इन तीनों कारों को भी अलग-अलग वेरिएंट में पेश करने वाली है। टाटा पंच सीएनजी में आपको सीएनजी इंजन पावरट्रेन, 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस कमांड, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, जैसे स्मार्ट फीचर मिलने वाले हैं।

HYUNDAI EXTER को देगी चुनौती:

Tata punch का सीधा मुकाबला Hyundai exter जैसी गाड़ियों से होने वाला है। इसके अलावा टाटा टियागो का मुकाबला सीएनजी सेगमेंट में मारुति सुजुकी सेलेरियो जैसी गाड़ियों से होने वाला है और टाटा तिगोर का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई औरा जैसी गाड़ियों से होने वाला है।

Leave a Comment