Lakhan Panwar

Hero Splendor की पुंगी बजाने बाजार में आई हौंडा की नई बाइक, फाड़ू इंजन और गजब फीचर

CD 110, CD110 Dream Deluxe, Honda New bike, New Honda CD 110 Dream Deluxe

भारतीय ऑटो बाजार में हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ने अपनी नई बाइक CD110 Dream Deluxe लॉन्च कर दी है। यह मार्केट में सिर्फ एक वेरियंट में उपलब्ध होंगी। यह बाइक कम कीमत में उपलब्ध होगी जिसे मिडिल क्लास के व्यक्ती भी आराम से खरीद सकते है। आइए इस आर्टिकल के जरिए CD110 Dream Deluxe के फिचर्स और कीमत के बारे में जाने।

New CD110 Dream Deluxe के फीचर्स

हौंडा की इस बाइक में आपको एडवांस लेवल के फीचर देखने को मिलेंगे इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिया गया है। होंडा आगे और पीछे 18 इंच के अलॉय व्हील और 80/100-18 ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल कर रही है। डायमंड-टाइप फ्रेम को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। मोटरसाइकिल सील चेन के साथ आती है, जिसे बार बार एडजस्टमेन्ट की ज़रूरत नहीं होती और मेंटेनेन्स भी कम चाहिए होता है। साथ ही राईड भी अधिक सुविधाजनक हो जाती है।

New CD 110 Dream Deluxe का पॉवर इंजन

बाइक में हाई पॉवर के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको एक 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलताा है जो BS6 स्टेज 2 मानदंडों का अनुपालन करता है। यह फ्यूल-इंजेक्टेड है और होंडा की एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 109.51 सीसी एयर-कूल्ड इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है।

क्या है शोरूम प्राइज

New CD 110 Dream Deluxe की शोरूम प्राइज 73,400 रू रखी गई है। लेकीन यह मार्केट में सिर्फ एक वैरिएंट में उपलब्ध होगी।

Leave a Comment