TheAuto

24 घंटे में कार खरीदना हो गया हजारों रुपए महंगा, टाटा समेत इन आठ कंपनियों ने बढ़ाया कारों का दाम

Auto news, news

car price hike: साल 2023 शुरू हो चुका है जहां कई कार कंपनियों ने साल शुरू होते ही अपने कारों के दाम में बढ़ोतरी कर ली है जिसके बाद ग्राहकों को बढ़ती महंगाई के चलते दोहरी मार पड़ी है। इन कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा दिसंबर महीने में ही कर दी थी लेकिन इन्हें लागू 1 जनवरी 2023 से होना था। जहां अब नया साल शुरू होने के बाद कंपनियों ने अपनी कारों के दाम में कई हजारों रुपए की बढ़ोतरी की है। इन कार कंपनियों में बड़े-बड़े ब्रांड शामिल है जो कच्चे माल और गुणवत्ता स्तर के महंगे होने की वजह से अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी करने वाले हैं।

इन कार कंपनियों ने बढ़ा दिया कारों का दाम

car prices increase on new year
  • टाटा मोटर्स
  • मारुति कंपनी
  • हुंडई कंपनी
  • किआ कंपनी
  • रेनो कंपनी
  • सिट्रोन कार खरीदना महंगा
  • जीप कार खरीदना महंगा
  • मर्सिडीज कार खरीदना महंगा
  • ऑडी कार खरीदना महंगा

इन कंपनियों ने बढ़ोतरी का कर दिया खुलासा

मर्सिडीज कार कंपनी

मर्सिडीज बेंज जो लग्जरी कारें बनाने के लिए जानी जाती है जिसने हाल ही में अपनी मर्सिडीज कारों के दाम में 1 जनवरी 2023 से 5% की बढ़ोतरी कर दी है।

ऑडी कार हुई महंगी

मशहूर लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने एक जनवरी 2023 से अपने कारों की नई कीमतें लागू कर दी है जहां कंपनी की घोषणा के अनुसार कारों के दाम में 1.7% की बढ़ोतरी हुई है।

जीप कार खरीदना महंगा

जीप ने भी अपने कुछ कार मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है जहां 1 जनवरी 2023 से नई कीमतें लागू हो चुकी है रिपोर्ट के अनुसार जीप कंपनी ने अपने कार की कीमतों में 2% से 4% की बढ़ोतरी कर दी है।

सिट्रोन कार खरीदना महंगा

सिट्रोन की भी कारें भारत में अब महंगी हो चुकी हैं। कंपनी ने अपने कारों के दाम में 1.5% से 2% की बढ़ोतरी की है। 1 जनवरी 2023 से कारों की बढ़ोतरी वाली कीमतें लागू हो जाएगी।

Leave a Comment