TheAuto

2 लाख रुपए मे खरीदे Nexon, Venue समेत यह 5 SUV कारे, ऑफर हुआ एक्टिव

बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहको द्वारा SUV कारें कुछ ज्यादा ही पसन्द की जा रही है। SUV कारों की लोकप्रियता के कारण हैचबैक और सेडान की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। भारतीय कार इंडस्ट्री में SUV कारों ने लगभग 40 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने कब्जे में कर रखा है। अगर आप भी एक नयी SUV कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको कम बजट में मिलने वाली टॉप 5 SUV कारों की कीमत, डाउन-पेमेंट और ईएमआई की जानकारी देने वाले हैं।

1. Tata Nexon XE

Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार Nexon को लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे है। XE वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 8.6 लाख रुपये हो जाती है। फाइनेंस के माध्यम से इस पावरफुल SUV को खरीदने के लिए आपको 3 लाख के डाउन-पेमेंट के साथ 7 वर्षो तक 8,868 रुपये की मासिक किस्त जमा करनी होगी।

2. Hyundai Venue E

Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने वाली SUV कार Venue भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। Venue के E वेरिएंट की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.61 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 8.4 लाख रुपये हो जाती है। इसे अपना बनाने के लिए आपको 3 लाख रुपये के डाउन-पेमेंट के साथ 7 वर्षो तक 8,552 रुपये की मासिक किस्त भरनी होगी।

3. Nissan Magnite XE

Nissan की कारों का भारतीय बाजार मे अब दबदबा नहीं है, लेकिन भारत में Nissan के चाहने वाले आज भी इन्हें खूब पसन्द करते हैं। कम बजट में आने वाली Nissan की SUV Magnite के XE वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 6.5 लाख रुपये हो जाती है। फाइनेंस के माध्यम से 2 लाख के डाउन-पेमेंट के साथ 7 वर्षो तक 7,128 रुपये की मासिक किस्त जमा करनी होगी।

4. Renault Kiger RXE

Renault की इस पावरफुल और दमदार SUV की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 6.5 लाख रुपये हो जाती है। इस SUV कार को अपना बनाने के लिए आपको 2 लाख के डाउन-पेमेंट के साथ 7 वर्षो तक 7,128 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

5. Tata Punch

Tata की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Punch ने सबसे पहले 1 लाख और 1.5 लाख यूनिट्स सेल्स का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। राजधानी दिल्ली में इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड 6.5 लाख रुपये हो जाती है। फाइनेंस से यह कार खरीदने पर आपको 2 लाख के डाउन-पेमेंट के साथ 7 वर्षो तक 7,128 रुपये की मासिक किस्त जमा करनी होगी।

Leave a Comment