लड़कियों को दीवाना बनाने मात्र ₹36000 की कीमत में लॉंच हुआ Bounce Infinity E1, देखिये रेंज और फिचर्स

Bounce Infinity E1 Electric Scooter: कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1 बाजारों में लॉन्च हो चुका है जिसकी कीमत मात्र ₹36000 से शुरू होती हैं । यह स्कूटर कम कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन में आता है जो अपने आप में ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में सक्षम है। यह 2 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹96,529 तक जाती है।

Bounce Infinity E1 का डिजाइन

Bounce Infinity E1 को कंपनी ने आधुनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी से निर्मित किया है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आकर्षक लुक देता है। स्पेस के मामले में भी स्कूटर में एक बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें आप कोई भी भारी सामान आसानी से रख सकते हैं। स्कूटर के फ्रंट को थोड़ा क्लासिक लुक देने के लिए कंपनी ने इसे स्पेशल बॉडी पार्ट से बनाया है जिसका बॉडी भी पतला है जिससे छोटी गलियों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हैंडल करना आसान होगा।

Bounce Infinity E1 देगा सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर की रेंज

Infinity E1 BLDC मोटर द्वारा संचालित होता है जो 83Nm का टार्क जनरेट करता है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 8 सेकंड में 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होता है। कंपनी इसे 48V39Ah यूनिट की बैटरी के साथ लाई है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने में सक्षम है। सामान्य चार्जिंग पॉइंट से चार्ज होने में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 से 5 घंटे लग जाते हैं।

Bounce Infinity E1 के फिचर्स

एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला Bounce Infinity E1 आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें रिमोट ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ड्रैग मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट मैकेनिज्म और टो अलर्ट जैसे आकर्षक फीचर्स मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई भी ग्राहक अपने स्मार्टफोन से कंपनी के आधिकारिक एप से कंट्रोल कर सकता है।

Leave a Comment