सबसे सस्ते स्कूटर Bounce Infinity E1 को मात्र ₹1957 की EMI पर लाए घर, ऑफर ने मचाया तहलका

Bounce Infinity E1 Emi Plan: हाल ही में भारतीय मार्केट में Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा गया है यह स्कूटर खास उन लोगो के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में बेहतरीन इलक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं .कंपनी ने स्कूटर की डिजाइन भी बेस्ट दी हैं इस स्कूटर को आप अपने नजदीकी शोरूम में आसानी से खरीद सकते है, और आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते है कंपनी ने यह स्कूटर खास उपभोक्ताओं की मांग के उपर ही इसे तैयार किया हैं और यह भी कहा हैं ,की आपको इसे खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी नही देने हैं. बेस्ट EMI तरीके से घर ले जा सकते हैं इस खबर के जरिए हम आपको इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर के बारे में विस्तार से बताएंगे.

सिंगल चार्ज पर देती है बेहतरीन रेंज

कंपनी का दावा हैं की सिंगल चार्ज पर आप इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को 85km तक चला सकते हैं इलेट्रीकल स्कूटर में 1.9 kwh की लीथियम आयन बैटरी मिलती और वही 1500 वाट की बीएलडीसी तकनीक पे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो स्कूटर में दमदार पावर के साथ जबरदस्त टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की इसकी चार्जिंग टाइम भी अच्छी हैं जो इस इलेट्रिकल स्कूटर को खास बनाती हैं. स्कूटर में नॉर्मल चार्जर से आप करीब 4 घंटे में बैटरी को पूरी तरीके से चार्ज कर पाएंगे और वही इसमें मिलने वाली टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 65km/hr की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है.

EMI के जरीए मात्र ₹1,957 में घर ले जा सकते है

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम प्राइस ₹64,523 से शुरू की है और अगर इतने रुपए ग्राहक के पास नही है तो ईएमआई के जरिए भी खरीद पाएंगे सिर्फ़ आपको कंपनी की ओर से बैंक से लोन मिल जायेगा और इस लोन को EMI के जरीए बैंक में भरना होगा, जिसपे आपको करीब ₹1,957 की हर महीने आसान ईएमआई बनती है. कंपनी ने दावा किया हैं की ग्राहकों को स्कूटर खरीदने में कोई परेशानी नही होगी इस स्कूटर को आप आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं.

Bounce Infinity E1 डिजाईन व स्टाइल

डिजाईन की बात करें तो इसे रेट्रो डिजाईन दिया गया है.सामने हिस्से में गोलाकार हेडलाइट, गोलाकार एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है. इसमें दो प्रोजेक्टर यूनिट दिए गये हैं जिसमें एक हाई बीम व लो बीम है. इसमें अलग सा हैंडलबार व हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है जिसे हैंडलबार के ऊपर रखा गया है। इसके बॉडी में मिनिमल बॉडी लाइन दिए गये है। पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट व टर्न सिग्नल इंडिकेटर दिए गये हैं जो कि एलईडी यूनिट है.

Leave a Comment