TheAuto

सिर्फ 11 हजार मे बुक करे आने वाली Hyundai Grand i10 NiOS Facelift, जाने क्या होंगे फीचर्स

news

Grand i10 NiOS Facelift: Hyundai भारतीय बाजार मे Grand i10 NioOS हैचबैक का Facelift वर्जन लॉन्च करने की तैयारी मे है। कोरियन कार निर्माता ने आने वाली इस कार से जुड़ी जानकारी के साथ अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है। सिर्फ 11,000 के एडवांस पेमेंट के साथ आप भी अभी से इसे बुक कर सकते है। कंपनी ऑटो एक्सपो शो में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है।

Grand i10 NiOS Facelift के फिचर्स

Hyundai की Facelift वर्जन मे नए फीचर्स, सेफ्टी मे सुधार के साथ बेहतर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। डिजाइन के मामले में थोड़े से बदलाव ही देखने को मिलेंगे। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें ऑल ब्लैक रेडियेटर ग्रिल और DRL वाली एलईडी लाइट ही अलग है। इस कार मे 15 इंच के अलोय व्हील होने वाले है। आने वाली यह 2023 Grand i10 NiOS Facelift ग्राहको को छह लुभावने और चटकीले रंगों मे खरीदारी को उपलब्ध होगी।

दमदार इंजन के साथ होगी लॉंच

इस कार मे 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। यह इंजन 83PS की पावर के साथ 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। हुंडई इसी कार को CNG वेरिएंट मे भी लाएगी।

Grand i10 NiOS Facelift का डिजाइन

इंटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो, इसमें अपडेट हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB – C चार्जिंग, 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। इस कार मे ESC, हिल स्टार्ट अस्सिट कंट्रोल,
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे। सेफ्टी के लिए 4 एयर बैग्स मिलेंगे। आप चाहे तो 6 एयर बैग्स भी ले सकते हैं।

Leave a Comment