TheAuto

BMW X1 की बुकिंग हुई शुरू. डिजाइन के आगे फेल होगा अन्य कार. जानिए भारत में संभावित कीमत

BMW X1 को इच्छुक ग्राहक प्री बुकिंग के जरिए बना सकते हैं अपना

BMW X1 Car Pre booking: BMW X1 की प्री बुकिंग भारत में शुरू हो गई है जिसे ग्राहक मात्र ₹50000 के टोकन के साथ प्री बुक कर सकते हैं। जहां कंपनी हाल ही मैं अपने इस कार को आधिकारिक तौर पर लांच करने की तैयारी कर रही है जिसे ग्राहक ₹200000 की राशि के साथ बुक कर पाएंगे । ऐसे मैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को अन्य बीएमडब्ल्यू कारों की तुलना में कम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती हैं।

BMW X1 Car Pre booking

BMW X1 की बेंगलुरु में हो रहे जॉयटाउन फेस्टिवल मैं पेशकश की जाएगी जहां कंपनी अपने दो अन्य 7 सीरीज और i7 को भी भारत में आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू का यह नया मॉडल बेहतरीन अपग्रेड के साथ आ सकता है जैसे भारत में जमकर पसंद किया जाएगा। यह कर आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक के साथ आएगी ।

BMW X1 Features

यह लग्जरी एसयूवी 2 सीरीज एक्टिव टूर के रूप में बेहद शानदार तरीके से डेस बोर्ड के साथ आ सकती है। कंपनी ने इस कार को नए अपग्रेड फीचर के साथ बनाया है जिनकी आधिकारिक घोषणा भी साल 2023 के शुरुआत में होने वाले आयोजन में की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार BMW X1 10.7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच के डिजिटल कंसोल के साथ नया बेहतरीन डिस्प्ले मिल सकता है जो कई अपडेटेड डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें 500 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस भी है जो इसकी कैपेसिटी को बढ़ाएगा ।

BMW X1 Car Pre booking

BMW X1 के अन्य फीचर्स

X1 को न्यू जनरेशन और अपग्रेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जो 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ इस कार को बेहतर बनाएगा। इसके इंजन को 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्लीन तरीके से मार्केट में अवगत कराया जाएगा जो एक तरह से बीएमडब्ल्यू को आधुनिकीकरण के चलते मॉडिफाइड बनाने में मदद करेगा। BMW X1 को new लार्जर किडनी ग्रिल, L-शेप के DRLs के साथ अपग्रेड होने में मदद मिलेगी ।

BMW X1 की कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार्य को 45 लाख से 50 लाख की कीमत के बीच लांच किया जा सकता है। ऐसे में अन्य बीएमडब्ल्यू कारों की तुलना में इस कार को कंपनी कम कीमत में लांच करने के साथ-साथ बेहतर तरीके से मार्केट में पेश कर सकती हैं।

Leave a Comment