TheAuto

बटन दबाते ही होगा गाड़ी का कलर चेंज, यह कंपनी लॉन्च करेगी Colour Changing Car

कलर चेंजिंग कार मे कदम रखेगी यह कार कंपनी

bmw colour changing car: आए दिन हम हर सेक्टर में नए-नए परिवर्तन देखते हैं आज शम ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुए ऐसे ही एक परिवर्तन की बात करने जा रहे हैं। ऑटोमोबाइल के सेक्टर में हम नए बदलाव देख रहे हैं आए दिन नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों पर अपना दबदबा बना रही है। इसी श्रंखला में कारों में अगर नया परिवर्तन आने वाला है। बहुत जल्द बाजारों में आपको कलर चेंजिंग कार देखने को मिलेगी जिसमें मात्र बटन दबाते ही कार का कलर चेंज हो जाएगा। आइए जानते हैं इस कलर चेंजिंग कार की खासियत।

bmw colour changing car

BMW कर रहा नए प्रोजेक्ट पर कार्य

जर्मनी की विश्व प्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू एक ऐसी कार पेश करने जा रही है जो बटन दबाते ही गिरगिट की तरह अपना रंग बदलेगी। बीएमडब्ल्यू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इस कार की जानकारी साझा करी है। कंपनी ने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा है कि ” एक बटन के टच के साथ का रंग परिवर्तन हो सकता है। “। बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इंक तकनीकी का इस्तेमाल करके कलर चेंजिंग कार बनाने का दावा किया है। बीएमडब्ल्यू एक्सप्लोर क्षण मात्र में अपने कलर परिवर्तन कर सकती हैं।

इतने रंग बदलेगी यह कलर चेंजिंग कार

बीएमडब्ल्यू कंपनी बहुत जल्द अपनी कलर चेंजिंग कार बाजार में लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस कार की कुछ जानकारी ही सामने आई है जिससे यह बात पता चली है कि बदली जा सकती है। बीएमडब्ल्यू की इस कार में बटन दबाते ही कार को काले से सफेद रंग में और सफेद से ग्रे में बदला जा सकता है।

कैसे काम करता है कलर चेंजिंग सिस्टम

जल्द ही लांच होने वाली कलर चेंजिंग कार में कलर को बदलने की कोशिश की जानकारी भी कंपनी द्वारा दी गई है। कंपनी की माने तो इस पूरी प्रक्रिया को इलेक्ट्रिक सिगनल द्वारा कंट्रोल किया जाता है जिसे इलेक्ट्रोफोरेटिक टेक्निक कहते हैं। इस तकनीकी का इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य ऊर्जा स्रोत की आवश्यकता नहीं होती है । इलेक्ट्रोफोरेटिक तकनीकी में अलग-अलग कलर के पिगमेंट होते हैं जिन से चुने गए रंग को इस तकनीकी द्वारा पूरे कार पर लागू कर दिया जाता है और कार का पूरा कलर चुने गए रंग का हो जाता है। जर्मनी की विचार ऑटो व्हीकल निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के ग्रुप डिजाइन के प्रमुख एड्रियन वैन का कहना है कि इंटरव्यू की दूरदर्शी सोच का इलेक्ट्रोफोरेटिक तकनीक बड़ा उदाहरण होगी।

Leave a Comment