BMW ने लॉन्च की 3 Series Gran Limousine Facelift, जाने कीमत और जबरदस्त फीचर्स

नए साल की शुरुआत से ही BMW एक के बाद एक कार लॉन्च कर रही हैं। बीते दिनों BMW 7 सीरीज और i7 की लॉन्च के बाद अब BMW ने 3 Series Gran Limousine Facelift लॉन्च कर दी है। इसकी लॉन्चिंग एक्स शोरूम कीमत 57.90 लाख रुपये है। यह कार दो M स्पोर्ट पैकेज वाले वेरिएंट्स मे आने वाली है – 330Li पेट्रोल और 320Ld डीजल।

नई डिजाइन के साथ हुई पेश

3 Series Gran Limousine Facelift मे पुराने मॉडल के मुकाबले नयी डिजाइन वाली पतली हेडलाइट्स मिलती है। साथ ही दिन में चलने वाली DRL एलईडी लाइट भी मिलती है। इस कार मे किडनी शेप ग्रिल, नयी डिजाइन वाला बम्पर और बड़ा एयर इंटेक मिलता है।

शानदार इंटीरियर और नए डिजिटल फीचर्स

इस Facelift कार में सबसे ज्यादा इंटीरियर मे अपग्रेड देखने को मिलता है। लेटेस्ट iDrive 8 सॉफ्टवेयर के 14.9 इंच का कर्व्ड टच डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने वाला है। इस कार मे BMW का नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, जो कि सफर को प्रीमियम बना देगा। तीन जोन वाला वॉयस या टच से कंट्रोल होने वाला क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।

यह होगा पावरट्रेन विकल्प

पुरानी माॅडल वाले ही पावरट्रेन होने वाला है। यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में आने वाली है, जिसमें पहला 2.0 लीटर डीजल इंजन, जो कि 190hp की पावर के साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, जो कि 258hp की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। दोनों ही इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन आएगा। पेट्रोल इंजन 15.39kpl की फ्यूल एफिशिएंसी, वही डीजल इंजन 19.61kpl की फ्यूल एफिशिएंसी देने वाला है।

इन कारों को देगी सीधी टक्कर

BMW की यह कार बाजार में पहले से मौजूद Mercedes Benz C Class, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 57.20 लाख रुपये से 63 लाख रुपये है और Audi A4, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 43.85 लाख रुपये से 51.85 लाख रुपये है, को टक्कर देने वाली है।

Leave a Comment