TheAuto

ग्रेंड विटारा से लेकर बलेनो का होगा ब्लैक एडिशन लॉन्च, हॉट लुक मैं यह कारें मचाएगी जलवा, जानिए किन वेरिएंट मे मिलेगा

news

Maruti Cars Black Edition: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजारों में अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं जिस का जश्न मनाते हुए कंपनी ने अपने 5 मॉडल को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने का फैसला लिया है। कंपनी ने इन ब्लैक एडिशन के लॉन्च के साथ पूरे भारतवर्ष में मौजूद अपने ग्राहकों को नई सौगात दी है। जिसमे मारुति सुजुकी के चर्चित मॉडल ग्रैंड विटारा ,बलेनो, एक्सएल6, इग्निस और सियाज को शामिल किया है। जहा मारुति सुजुकी अब नेक्सा कारों के लिए नए ‘ब्लैक एडिशन’ सीरीज के साथ इसके वेरिएंट को लॉंच कर रही है।

चुनिंदा वैरीअंट में लॉन्च होगा ब्लैक एडिशन

मारुति सुज़ुकी ने ब्लैक एडिशन में पर्ल मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन को ग्रैंड विटारा, एक्स एल 6 और इग्निस के लिए पेशकश की है। जहा baleno और Ciaz मे यह कलर वेरिएंट पहले से मौजूद है । कंपनी अपने इस ब्लैक एडिशन को इन कारों के कुछ लिमिटेड वेरिएंट में ही लांच करेगी जहां स्पेशल एडिशन ब्लैक कलर कुछ चुनिंदा मॉडल पर प्रयोग करते हुए बाद में आकलन के लिए दर्शाया जाएगा।

ग्रैंड विटारा के इन एडिशन पर मिलेगा ब्लैक कलर

Maruti अपनी हाल ही में लॉन्च हुई सबसे चर्चित कार ग्रैंड विटारा में Black Edition का इस्तेमाल करने जा रही हैं जहां ग्रैंड विटारा के 4 वेरिएंट Alpha, Alpha Plus, Zeta और Zeta Plus मे यह black Edition मिलेगा। ऐसे में ग्रैंड विटारा में ब्लैक एडिशन आने के बाद मार्केट में इसकी बढ़ती डिमांड चरम स्तर पर पहुंच सकती है।

XL6 और Ingis के इन वेरिएंट में आएगा ब्लैक एडिशन

Ciaz के सभी वेरिएंट में ब्लैक एडिशन उपलब्ध रहेगा जो स्पेशल कार बनकर मार्केट में लॉन्च होगी वही अगर मारुति के XL6 कार की बात करें तो इसके दो वेरिएंट अल्फा और अल्फा प्लस में ब्लैक एडिशन देखने को मिलेगा। Ingis की बात करें तो इसके भी दो वेरिएंट zeta और Alpha ने Black Edition देखने को मिलेगा।

Leave a Comment