Bhagalpur special train

TheAuto

Bhagalpur Special Train: भागलपुर के रास्ते चलेगी 1 स्पेशल ट्रेन, जाएगी हावड़ा तक. जानिए रूट स्टॉप और समय सारिणी.

Bhagalpur Special Train . भागलपुर से स्पेशल ट्रेन

आगामी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हावड़ा और डिब्रूगढ़ के बीच एक परीक्षा विशेष ट्रेन चलायी जायेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर चलेगी।

भागलपुर रेलखंड पर 110 के रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन, 120 के रफ़्तार से हुआ टेस्टिंग. मात्र 42 मिनट में होगा सफ़र पुरा

अब गाड़ी में लगेगा Toll Plate, फिर से बदला जाएगा नम्बर प्लेट सिस्टम, हटेगा टोल प्लाज़ा बूथ, Best होगा नया 2 तरीक़ा

जानिए समय सारिणी

05972 नंबर की डिब्रूगढ़-हावड़ा परीक्षा विशेष ट्रेन सोमवार को डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 12.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मंगलवार देर रात यह भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05971 हावड़ा-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 अगस्त यानी, शुक्रवार को हावड़ा से दिन के 2.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05.45 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

Bhagalpur special train

Bhagalpur special train के स्टॉप की जानकारी

ट्रेन पूर्वी रेलवे क्षेत्र में बांडेल, बर्द्धमान, रामपुरहाट, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और मुंगेर स्टेशनों पर रुकेगी। और खबरें हमारे facebook page https://fb.com/officialmybhagalpur पर पढ़े.

Leave a Comment