TheAuto

इन कंपनियों की कारों को किया गया जमकर पसंद, बिक्री के मामले में तोड़ दिए रिकॉर्ड

Auto news latest, news

Best Selling Cars: साल 2023 में कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा नए मॉडल लांच होने वाले हैं। आज हम 2022 में बिक्री के मामले में टॉप 5 कार निर्माता कंपनियों के बारे में बात करने वाले हैं। पीछले महीने दिसंबर 2022 में कारों की बिक्री में टॉप 5 कम्पनियों के बारे में बताएंगे।

01) Kia India

दक्षिण कोरिया की प्रसिद्ध कार निर्माता कम्पनी किआ (Kia) ने पीछले महीने काफ़ी ज्यादा कार यूनिट्स सेल करी है। इस कंपनी ने अपनी फेमस कार sonet और EV6 जैसे उत्पादों की काफी ज्यादा बिक्री दर दर्ज करी हैं।
कीआ द्वारा वर्ष 2021 के दिसंबर माह में कुल 7,797 यूनिट्स सेल करी थी और इसी कंपनी द्वारा पिछले साल दिसंबर माह में कुल 15,184 कारें बेची जो की पिछले रिकार्ड से लगभग दोगुनी हैं। इस कोरियाई कंपनी द्वारा 94.7 % की बढ़ोतरी हासिल करी हैं।

02) Mahindra

इसी श्रेणी में महिंद्रा कंपनी ने दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा वितरित करने वाली कारों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल करा है। इस कंपनी की सफलता का राज इसके उत्पाद स्कॉर्पियो और पुरानी बोलेरो बताया जा रहे हैं। भारत की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा द्वारा वर्ष 2020 के दिसंबर माह में कुल 174 76 कारें बेची थीं। मोहित इस कंपनी द्वारा 2022 के दिसंबर माह में 28333 नेट कारों की सेल करी गई थी। इसमें प्रति वर्ष लगभग62.1 % की वृद्धि अपने उत्पादों की बिक्री करी गईं हैं।

03) Tata Motors

टाटा मोटर्स कंपनी लगातार पछाड़ने रही हैं। इसका श्रेय टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन जाता है। एसयूवी सेगमेंट की यह कार पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक में बाजार में उपलब्ध है।

04) Maruti Suzuki

प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बीते कई वर्षों से ऑटो मार्केट में सभी कंपनियों की लीडर बनी हुई है। इस कंपनी के बाजारों में पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में कई सारे उत्पाद मौजूद है। कार निर्माता कंपनियों में पहले नंबर पर आने वाली मारुति सुज़ुकी अपनी जगह बरकरार रखने के लिए ग्रैंड विटारा को सीएनजी वेरिएंट में भी बाजारों में पेश किया है पेट्रोल, हाईब्रिड और सीएनजी वर्जन में बाजारों में उपलब्ध है।

05) Hyundai India

दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले कंपनी ह्युंडई पिछले वर्ष दिसंबर माह में तीसरे स्थान पर आ गई हैं। इस साल इस कंपनी द्वारा अपनी जगह वापस बरकरार रखने के लिए Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है। कंपनी द्वारा इसी साल ऑटो एक्स्पो में क्रेटा को भी लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई हैं।

Leave a Comment