Lakhan Panwar

5 लाख में बेस्ट ऑटोमैटिक कारें! 26 km/lt की माइलेज के साथ देगी कंफर्ट ड्राइविंग EXPERIENCE

Best budget automatic cars, Best milage cars, Budget cars, chipest automatic cars, Maruti Celerio Classic, Maruti new car, Maruti Suzuki WagonR

कंफर्टेबल कार का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में 50 से 60 लाख वाली लग्जरी कार दिमाग में आती है। लेकिन आधुनिक युग में यह बात गलत साबित होती दिख रही है कंपनी ने इसके 90% कम कीमत पर भी कंफर्टेबल और बेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस वाली गाड़ियां मार्केट में सस्ते दाम जैसे 5 से 6 लाख में भी अवेलेबल मिल जाती है। ऐसी दो बजट सेगमेंट यानी 5 लाख में आने वाली कंफर्टेबल कारों की बात हम इस खबर में करने वाले है।

MARUTI SUZUKI WEGON-R:

पिछले 15-20 सालों की मारुति की बेस्ट सेलिंग कार WEGON-R को ऑटोमेटिक वर्जन में आपको कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। मारुति ने इस कार को दो अलग-अलग पैट्रोल वैरीअंट में लॉन्च किया है ऑटोमेटिक वैरीअंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसकी कीमत ₹6.54 लाख (एक्स-शोरूम) से लेकर ₹7.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) टॉप मॉडल तक जाती है इसको ऑटोमेटिक वैरीअंट में आपको कुल 4 वैरीअंट जो VXI और ZXI पर आधारित देखने को मिलते हैं। मारुति की ऑटोमेटिक कार WEGON-R में आपको 24KM/LT की माइलेज देखने को मिलती है।

WEGON-R: फिचर्स 

इस ऑटोमेटिक वैगनआर में आपको भर भर के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे 7 इंच टचस्क्रीन डिस्पले, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड फोन कंट्रोल्स, इसी के साथ इसके टॉप मॉडल ZXI PLUS में आपको डुएल टोन कलर ऑप्शन कॉम्बीनेशन मिलने वाला है मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रिवर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फोग लाइट्स, रियर एंड फ्रंट पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक बैकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

MARUTI CELERIO: FEATURES AND PRICE

मारुति सुज़ुकी की एक और बजट सेगमेंट में कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने वाली कार Maruti celerio इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है जिसकी कीमत ₹6.38 लाख से शुरू होती है। इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल इंजन ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलता है जो आपको 67PS की पावर के साथ 89NM का टॉर्क प्रोवाइड करके देता है कंपनी के द्वारा यह सबसे बेस्ट माइलेज देने वाली कार है। इसमें आपको 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज मिलती है।

Leave a Comment