IPL 2023 मे Tata Tiago Ev की बादशाहत देख हैरान रह गए दर्शक, पहली बार आईपीएल मे कार के साथ यह हुआ

वर्ष 2023 का आईपीएल शुरू हो चुका है जहां लाखों क्रिकेट प्रेमी अपने अनोखे स्पोर्ट्स त्यौहार को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत में आईपीएल को काफी पसंद किया जाता है जिसमें देश की कई जानी-मानी कंपनियां स्पॉन्सर बढ़ते हुए अपने ब्रांड को प्रमोट करती है। आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर Tata ने 2023 के आईपीएल में अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago Ev को आई पी एल 2023 मैं स्पॉन्सर के रूप में उतारा है। यह बेहतरीन फीचर्स वाली कार आईपीएल में लगभग 12 स्टेडियम में मैच के दौरान खड़ी रहेगी जहां पिछले दिनों हुए कुछ मैचों में इस कार की छवि दर्शकों के मन में काफी बेहतर रही है। लेकिन कल चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मैच में एक ऐसा किस्सा हुआ जिसकी वजह से लाखों क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए।

मैच के दौरान लगी Tata Tiago Ev पर गेंद

Tata Tiago Ev सोमवार को हुए चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच में बतौर स्पॉन्सर स्टेडियम में पवेलियन के पास खड़ी की गई थी जहां चेन्नई सुपर किंग की बल्लेबाजी के वक्त स्टार ओपनस ऋतुराज गायकवाड ने एक शॉट मारा जो सीधा Tata Tiago Ev पर लगा। खास बात तो यह है कि जब यह गेंद तेज स्पीड से कार पर लगी तो कार पर काफी हल्का निशान आया जिसको देखते हुए स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक हैरान रह गए।

काफी वर्षों बाद लगी कार पर गेंद

वर्ष 2023 के आईपीएल के पहले टाटा कंपनी ने अपनी सबसे चर्चित कार टाटा पंच को स्पॉन्सर के रूप में उतारा था जहां टाटा पंच को जिस टाइम पीरियड तक कंपनी ने स्पॉन्सर किया उस समय कार की तरफ एक भी गेंद जाकर नहीं लगी लेकिन काफी वर्षों के पश्चात और वर्ष 2023 के आईपीएल में नए सेगमेंट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार जो सिंग नए सेगमेंट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago Ev पर सीधे जाकर गेंद लग गई। इस किस्से से जुड़े कुछ फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं जहां क्रिकेट प्रेमी टाटा कंपनी को टैग करते हुए इस आधुनिक फीचर्स वाली कार की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment