TheAuto

Auto Expo 2023: टाटा और मारुति करेगा इस महीने कुछ बड़े लांच, देगी बेस्ट फिचर्स

टाटा और मारुति पेश करेगा यह बेहतरीन कारें

Tata-Maruti New Cars: साल 2023 शुरू हो चुका है जहां कहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बड़े लांच करने के लिए तैयार हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति और टाटा कंपनी विशेष प्लानिंग के साथ ग्राहकों को नए सेगमेंट के कारें देने जा रहे हैं जहां टाटा कंपनी पिछले कुछ महीनों मैं कहीं आने वाली कारों से पर्दा उठा चुकी है जिसका यूजेस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Maruti और Tata दोनों की मार्केट सेलिंग के मामले में जोरदार टक्कर है जहां अब नए सेगमेंट में प्रवेश करते हुए यह दोनों कार निर्माता कंपनियां साल की पहली तिमाही में कुछ बड़े लांच को अंजाम देगी।

टाटा पेश करेगा यह कारें

टाटा साल 2023 की शुरुआत में अपने ग्राहकों को कई बड़े लांच दे सकता है जहा हाल ही में टाटा कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा पंच इलेक्ट्रिक की खबरें सामने आ रही है। Auto Expo में Tata अपनी Harrier के फेसलिफ़्टेड वर्जन को पेश कर सकता है हालांकि इसकी कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार जनवरी के पहले महीने में ऑटो एक्सपो में दिख सकती हैं। यह कार ऐप्पल कारप्ले एंड्रॉइड ऑटो , 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ADAS फिचर के साथ आती है।

मारुति सुज़ुकी कर रहा बड़े लांच

मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में अपने कुल 16 प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी नए सेगमेंट के साथ अपनी मारुति जिम्नी स्टाइलिश कार पेश करने वाली है। साथ ही मारुति बलेनो आधारित एसयूवी कूपे को भी शोकेस कर सकती हैं। ऐसे में मारुति के लिए साल 2023 का वर्ष बेहद शानदार रहने वाला है क्योंकि इन कारों के लिए ग्राहकों में पहले से ही भारी डिमांड बढ़ चुकी है।

Leave a Comment