TheAuto

एक बार चार्ज करके भूल जाइए बैटरी की टेंशन, लॉंच होगी 531KM रेंज के साथ Audi की यह इलेक्ट्रिक कार

news

Audi Q8 e-Tron लॉन्च होगी 531 किलोमीटर की रेंज के साथ

Audi Q8 e-Tron: ऑडी पिछले कुछ महीनों से अपने नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है जहां नए साल के मध्य मैं ऑडी अपने ग्राहकों को बंपर तोहफा देते हुए अपनी बेस्ट फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती हैं। Audi Q8 e-Tron जो ऑडी की सबसे आकर्षक कारों में आने वाले प्रोजेक्ट के तौर पर लांच होगी जिसमें पावरफुल बैटरी पैड का इस्तेमाल किया गया है। लांच होने से पहले ऑडी की यह कार जमकर चर्चा बटोर रही हैं जहां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार से नए साल के शुरुआत में पर्दा उठा सकते हैं।

Audi Q8 e-Tron 

ऑडी के कुछ आकर्षक और पुराने मॉडल की तुलना में यह नहीं इलेक्ट्रिक कार बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी जिसमें सबसे बेहतरीन इनका बैटरी, मोटर है। कंपनी कई नई टेक्नोलॉजी से Audi Q8 e-Tron का निर्माण कर रही हैं जहां लग्जरी फीचर्स के साथ कंपनी इसमें कहीं डिजिटल फीचर्स का भी इस्तेमाल करेगी। हालांकि इसके पूरे डिजिटल और लग्जरी फीचर्स का कंपनी 2023 के शुरुआत में एलान कर सकती हैं।

Audi Q8 e-Tron देता है 531 किलोमीटर की रेंज

Audi Q8 e-Tron मे 95 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा।साथ ही कंपनी ने इसमें पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया है जो 337 bhp की पावर और 664 nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही कंपनी ने इसमें दूसरा बैटरी पैक 114kwh का लगाया है जो 200 किलोमीटर की टॉप स्पीड और 531 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसका कुल पावरट्रेन 497 bhp की पावर और 973nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है ।

Audi Q8 e-Tron फिचर्स

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में आधुनिकीकरण के चलते कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसमें रिमोट पार्क,डिजिटल एलईडी हैडलाइट्स, 10.1-इंच डिस्प्ले, voice control के साथ एमएमआई टच रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम और फुल एचडी वर्चुअल कॉकपिट मिलता है।

Leave a Comment