TheAuto

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Ather 450X और 450 Plus, देखिये नया अपडेट और कीमत

news

Ather 450X And 450x Plus: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपना बेशुमार नाम बनाने वाली Ather Energy कंपनी ने इस साल अपने उत्पाद 450 Plus और 450X को नई जनरेशन में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्कूटरों में अपडेट के साथ ही उनके कलर, फीचर्स और सीट के डिजाइन को बदला गया है जो कि लोगों को पहले से ज्यादा लुभावना लग रहा है। Ather Energy कंपनी द्वारा बेंगलुरु में अपना कम्युनिटी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है, और इस मौके पर कंपनी अपना एथर स्टैक 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च करेंगे की तैयारी में है। भारत में Ather के 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.37 लाख रुपए और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया है, यह कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की बताई गई है।

450X के नये कलर वेरिएंट लॉंच

कंपनी द्वारा अपने उत्पाद 450X की डिजाइन को ऐसा ही रखकर केवल उसके नए कलर वैरिएंट को बाजारों में लॉन्च करा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को सफेद और स्पेस ग्रे कलर वैरीअंट के साथ ही अब कॉस्मेटिक ब्लैक, स्लेट ग्रीन और लूनर ग्रे के अलावा ट्रू रेट के रंगों में भी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है जिससे ग्राहकों को अपना पसंदीदा कलर चुनने में कोई दिक्कत ना आए।

Ather 450X And 450x Plus

atherstack 5.0 को भी किया गया पेश

एथर एनर्जी कंपनी द्वारा अपने एक और उत्पाद एथर स्टैक के भी अपडेटेड वर्जन को भी बना लिया गया है। इसके अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, सिस्टम इंटेलिजेंस और एल्गोरिदम जैसे धांसू फीचर्स शामिल कर गए हैं। 5.0 किसी भी तरह से रेंज को घटाए बिना अच्छा टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। स्कूटर में लगे बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए चार्जर में पलग करने पर अच्छा रेंज प्रिडिक्शन और इंटेलिजेंट ऑटो कट ऑफ जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स शामिल की गया है।

अपडेट से यह फिचर्स हुए एड

नवीनतम सॉफ्टवेयर अपडेट में एक नए यूजर इंटरफेस भी शामिल है जो उपयोगकर्ताओं को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने डिवाइस कनेक्ट करने देता है और मोटर शुरू करने से पहले नेविगेशन शुरू करता है। नवीनतम ऑन-स्क्रीन एनीमेशन अलग-अलग मोड में बैटरी के उपयोग और खपत को प्रदर्शित करता है। टीपीएमएस डेटा दिखाने के लिए एक नया क्विक व्यू सेक्शन पेश किया गया हैं।

450x मे हुए यह नये अपडेट

इसके बाकि नए अपडेटेड वर्जन में ऑटोहॉल्ड फंक्शन दिए गए हैं। यह ठीक उसी तरह काम करते है जैसे कारों में हील होल्ड कार्य करता हैं। एथर एनर्जी के नए 450X की सीट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे इसके नए वर्जन में आने वाली सीट आगे से संकरी होने के साथ ही बीच में चपटी और पीछे से खड़ी है।

Leave a Comment