TheAuto

Ather ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी इन दो स्कूटर में लाएगी AutoHold फिचर, जानिए कैसे करेगा काम

Ather Energy ने पिछले कुछ वर्षों से भारतीय बाजारों में अपने नए सेगमेंट के स्कूटर लॉन्च करते हुए लगातार ग्राहकों का बेहतर रिस्पांस हासिल किया है जहां कंपनी एक बार फिर 450X और 450 Plus मे AutoHold टीचर को ऐड करने जा रही है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को नए अपडेट के जरिए जल्द ही इन दो स्कूटर में लॉन्च करेगी जो स्कूटर को बढ़ते दौर के चलते आधुनिक बनाएगा। ऐसे में कंपनी के इस फैसले से उन सभी ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो ather के यह स्कूटर खरीद चुके हैं या फिर खरीदने की सोच रहे हैं।

क्या होता है AutoHold Feature

AutoHold ऐसा फिचर है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को रुकने पर ऑटोमेटिक उसे अपने स्थान पर खड़े रहने की क्षमता देता है। इस नए फीचर के चलते राइडर के लिए स्कूटर से अपने पैरों को निकालना और तैयार होने पर फिर से शुरू करना आसान हो जाता है। यह फ़ंक्शन उन सवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिन्हें अक्सर ट्रैफ़िक में या लंबी दूरी पर बार-बार रुकना पड़ता है। यानी इस अपडेट की मदद से स्कूटर ऑटो होल्ड हो जाता है।

अपडेट के जरिए स्कूटर में आएगा फीचर

Ather Energy के मुताबिक AutoHold फिचर 450X और 450 Plus स्कूटर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा। इसका मतलब यह था कि ग्राहक इस अपडेट को अपने स्कूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से कंपनी के अधिकारी एप के द्वारा ला सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों को बिना किसी अधिक परेशानी के यह फीचर अपने स्कूटर में लाने का फायदा मिलेगा।

AutoHold के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

AutoHold फिचर एकमात्र ऐसा फिचर नहीं है जिसे एथर 450X और 450 Plus में जोड़ रहा है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह नया Ride Mode जोड़ेगी जो राइडर को उनकी सवारी की जरूरतों के आधार पर स्कूटर को मैनेज करने में सहायता देगा। यह फिचर राइडर को स्पोर्ट, ईको और राइड मोड के बीच चयन करने मे मदद करेगा।

Leave a Comment