Lakhan Panwar

सीधे verna को टक्कर देगी अमेरिकन Citroen कंपनी की यह सेडान, डिजाइन होगी शानदार ,जाने क्या होगी कीमत

American company, Citroen C3X, Citroen New Car launch

भारतीय बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध सेडान में होंडा की सियाज और हुंडई की वरना काफी ज्यादा प्रचलित है लेकिन अब इन किफायती सेडान को टक्कर देने के लिए एक अमेरिकन कंपनी सिट्रोन भी इस रेस में दौड़ने को तैयार है इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अभी तक अपनी तीन कारे लांच की है और अब आने वाले समय पर इस कंपनी ने एसयूवी और सेडान लांच करने की बात कही है।जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा कि इसकी डिजाइन वरना और सियाज़ से ज्यादा बेहतर होने वाली है। आइए आगे की खबर में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें।

Citroen C3X Sedan कार की पॉवर

अमेरिकन कंपनी Citroen की तरफ से लांच की जा रही सिट्रोन C3X सेडान 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आपको देखने को मिलेगी जो 110ps का पावर प्रोवाइड करके 190 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगी इसमें आपको ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों तरह के गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे कंपनी ने बताया कि लुक्स और फीचर्स के मामले में इस कार का कोई मुकाबला नहीं रहने वाला है इस कार को होंडा सियाज और हुंडई वरना के मुकाबले बेहतर बनाने की बात कही गई हैं।

 कब होगी नई सेडान लॉन्च?

अमेरिकन कंपनी सिट्रोन ने अपनी शैतान और को साल 2024 में लॉन्च करने की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार को मिड साइज सेगमेंट में लॉन्च करेगी। जो कि एक न्यू क्रॉसओवर सेडान होने वाली है और इसका मुकाबला सीधे-सीधे होंडा सियाज वॉक्सवैगन वेर्सुस और हुंडई की वेरना से होने वाला है ,फिलहाल यह कार भारत में 3 कारें को निर्यात करती है जिसमें एक इलेक्ट्रिक हैचबैक स्त्री भी शामिल है।

 क्या होगी कीमत?

हालांकि कंपनी की तरफ से इस कार की कीमत को लेकर कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन कुछ प्रचलित इंडियन कार न्यूज़ रिपोर्ट ने कहा कि इसका नाम C3X हो सकता है और 10 लाख एक्स शोरूम की कीमत उपभोक्ता इसे अपना बना सकते हैं।

Leave a Comment