Activa 6G H Smart ने TVS Jupiter को दी कड़ी टक्कर, देखे माइलेज, फिचर्स, कीमत मे कौन बेहतर

Activa 6G H Smart Vs TVS Jupiter: बाजारों में आजकल ग्राहक बेहतर टेक्नोलॉजी और कम कीमत वाले स्कूटर खरीदते हैं जहां इस सेगमेंट के भीतर भारत में सबसे ज्यादा चर्चित हाल ही में लॉन्च हुए Activa 6G H Smart और सबसे पुराने TVS Jupiter को माना जाता है। यह दोनों स्कूटर अपने कम कीमत बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं जो कम बजट वाले ग्राहकों के लिए पहले विकल्प बन चुके हैं। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त बजट नहीं है या दोनों विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकते हैं साथ ही यदि आप इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करने में परेशान हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है।

Activa 6G H Smart और TVS Jupiter की कीमत

दोनों स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो Honda का नया स्कूटर Activa 6G H Smart 80,537 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है जबकि TVS Jupiter 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। दोनों स्कूटर कम बजट रेंज के भीतर बेहतर माने जाते हैं लेकिन इसमें भी टीवीएस जूपिटर को अधिक बढ़त हासिल हुई हैं क्योंकि यह होंडा एक्टिवा से लगभग ₹11000 सस्ता है।

इंजन और माइलेज मे कौन बेहतर

दोनों स्कूटर दमदार इंजन के साथ आते हैं जहां यदि लेटेस्ट आंकड़ों और कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बात करें तो दोनों स्कूटर 110cc इंजन सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतर माने जाते हैं जहां Activa 6G H Smart में 109.51 सीसी का इंजन मिलता है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, TVS Jupiter में 109.7 सीसी का इंजन मिलता है। जो 7.88 PS की पावर और 8.8 NM का टॉर्क देता है।
Honda Activa 6G H Smart स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है वहीं टीवीएस जूपिटर होंडा एक्टिवा से 4 किलोमीटर अधिक यानी 64 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ लिस्टेड

Activa 6G H Smart में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग स्पीडोमीटर, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, इंजन स्टार्ट स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एलईडी हेड लाइट, एनालॉग ओडोमीटर, स्मार्ट की, एच स्मार्ट, एलईडी टेल लाइट, जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीV TVS Jupiter स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट X कनेक्ट, TVS Intelligo, इकोनोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इंटेलिजेंट इग्निशन सिस्टम, वॉयस असिस्ट जैसे फिचर्स के साथ आता है।

Leave a Comment