Lakhan Panwar

मार्केट में आने वाली है ये तीन बाइक्स, जबरदस्त लुक और डिजाइन, royal Enfield से लेकर Honda तक

Hero Karizma update, Honda sp160, NEW bikes, Royal Enfield 350

मार्केट में टू व्हीलर निर्माता कम्पनी लाने वाली हैं अपने नए वेरिएंट हीरो मोटोकॉर्प अगस्त महिने में krizma को अपडेट वर्जन में करेगी लांच साथ ही साथ रॉयल एनफील्ड भी करेगी अपने मॉडल का खुलासा दोनो कंपनियों ने अपने अपने टीजर रिलीज कर दिए हैं। आने वाले अगले महिने में 3 बाइक्स आने वाली है जो ग्राहकों के दिल पर राज करेगी। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं ग्राहकों के समाने 160 CC से लेकर 300CC की बाइक्स तक बाइक्स होगी जिससे वो अपनी मन पसन्द बाइक्स को चुन सकते हैं। आइए तीनो बाइक्स के बारे में जानें।

Honda SP 160

Honda motorcycle ने हाल ही में हौंडा Dio को मार्केट में उतारा हैं अब खबर आ रही है की कंपनी honda SP 160 cc की बाइक को मार्केट में उतारने वाला हैं इसका लुक और डिजाइन SP 125CC के जैसा होगा। Honda SP 160 में बड़े इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा जो 12.9hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसके लॉन्च होने और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield कंपनी अपने मॉडल को नए अवतार में लांच करने वाली हैं। हाल ही में कम्पनी ने अपने टीजर को रिलीज किया था। टीजर के चलते यह अंदाजा लगाया जा सकता है की बाइक का लुक एक दम कातिल होगा युवा पीढ़ी को खास कर ज्यादा पसंड आने वाला है। जानकारी के मुताबिक़ 350 सीसी 30 अगस्त तक मार्केट में उतारी जा सकती हैं। नई बुलेट 350 में कंपनी 346cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर रही है, जो कि 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनेरट करता है। इसकी कीमत में ज्यादा कुछ ख़ास बदलाव नही किया जायेगा।

Hero Karizma

Hero मोटोकॉर्प एक बार फिर Karizma को नए अवतार में उतारने वाली हैं कंपनी ने इस मॉडल को लगभग 20 साल पहले लांच किया था उस समय यह मार्केट में खूब चली थी आने वाले अगले महीने यह बाइक एक बार फिर मार्केट में देखने को मिलेगी लेकिन इस बार बाइक का एक दम अलग होगा। कंपनी ने इसके फिचर्स में भी काफी बदलवा किए हैं यह सभी जानकारी टीजर के माध्यम से मिली हैं इसमें 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। क़ीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं।

Leave a Comment