Lakhan Panwar

कॉलेज स्टूडेंट के लिए 125cc के स्टाइलिश स्कूटर, डिजाइन के मामले में करते हैं दिलो पर राज, जानिए फीचर्स और कीमत कितनी है?

125cc Honda, Honda Dio scootor, Suzuki Access 125

स्कूटर्स के आसन संचालन और धमाकेदार डिजाइन होने की वजह से ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट अपना पहला साधन स्कूटर को ही बनाते हैं। हालांकि मॉडर्न समय में स्कूटर भी पावर के मामले में बाइक्स को टक्कर दे रहे हैं लेकिन इसके कंफर्ट और स्पेस होने की वजह से ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट स्कूटर को अपनी पहली पसंद रखते हैं। अगर आप भी एक कॉलेज स्टूडेंट हो और अपनी कॉलेज लाइफ को स्टाइलिश बनाना चाहते हो तो इस खबर मैं आपके लिए कुछ स्टाइलिश स्कूटर के फीचर्स और डिजाइन को जानिए।

Suzuki Access 125 फीचर्स

Suzuki Access 125 के नाम से ही पता चलता है कि इसमें 125cc के पावर के साथ सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टर इंजन जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये इंजन आपको 8.5 बीएचपी का पावर और 10nm का टॉर्क प्रोवाइड करता है। बाजार में इसकी कीमत 79400 रुपए से लेकर 89500 रुपए (एक्स शोरूम) तक है।

Honda Dio 125 फीचर्स

Honda Dio 125 होंडा की तरफ से लांच 125cc की पावर देने वाला लेटेस्ट स्कूटर है जो आपको 123.97 सीसी और सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ 8.19 बीएचपी का पावर और 10.4 एनएम तक टॉर्क प्रोवाइड कर सकता है बाजार में इसकी कीमत 83400 से लेकर 91300 देखने को मिलती है।

Vespa VXL/SXL 125 फीचर्स

Vespa VXL/SXL 125 नाम के इस फैंसी और स्टाइलिश स्कूटर में आपको 125cc की पावर के साथ आपको इसमें 9.8 बीएचपी का पावर के साथ 9.6 nm तक का टॉर्क देखने को मिलता है। बाजार में इसकी कीमत 1.32 लाख से लेकर 1.36 लाख रुपए (एक्स – शोरूम) तक जाती है। अगर आप भी अपनी कॉलेज लाइफ को स्टाइलिश तरीके से शुरू करना चाहते हैं तो आप इन स्कूटर पर एक बार नजर डाल सकते हैं।

Leave a Comment