Yamaha का लॉन्च होगा नया एडवेंचर बाइक
Yamaha WR 155R Bike: जापान की सुप्रसिद्ध टू व्हीलर निर्माता कंपनी yamaha अपनी नई एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है इस एडवेंचर बाइक के साथ-साथ yamaha कंपनी MT–07, MT 09 or YZF –R7 जैसी मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। यामाहा कंपनी द्वारा भारतीय ऑटो बाजार में अभी तक एक भी एडवेंचर बाइक लॉन्च नहीं की गई है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों में यामाहा कंपनी अपने 150cc इंजन वाली एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है।
Yamaha WR 155R Engine
जापान की फेमस कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किए जाने वाली नई एडवेंचर बाइक Yamaha WR155R में 16 bhp की हाई पावर के साथ 14Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 155cc का इंजन देखने को मिलेगा । बात करें इस एडवेंचर बाइक के रिलस्की तो इसमें आगे ऑफ वेल्स 21 इंच और पीछे का वहीं 18 इंच के रियल स्पोक के साथ देखने को मिलता है। इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो यह एक बार में 8 लीटर तक का फ्यूल अपने टैंक में स्टोर कर सकता है।
Hero से होगा सीधा मुकाबला
यामाहा की आने वाली नई एडवेंचर बाइक का मुकाबला हीरो की Xpulse 200 से होगा। वही कीमत की बात करें तो आने वाली Yamaha WR 155R एडवेंचर बाइक की कीमत 1,24,418 रुपयों से ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में मौजूद हीरो की Xpulse 200 से तुलना करें तो इसमें हीरो की बाइक का फ्यूल टैंक ज्यादा फ्यूल स्टोर करता है साथ में इसका इंजन 16.15Nm का टॉर्क जनरेट करता है ,जो Yamaha WR 155R से ज्यादा हैं।
Features of Yamaha WR 155R
- इसके सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी डिजाइजिंग काफी आकर्षक और चोडी है।
- इसकी शानदार डिजाइन के कारण ज्यादा ट्रैफिक वाली स्थिती में लाभकारी नही है।
- वजन में कम होने के कारण इसको आसानी से चला सकते हैं।
- चुंकि यह यामाहा द्वारा लांच की जा रही है तो इसमें इंजन और हार्डवेयर काफी अच्छा देखने को मिलेगा ।