Yamaha RX100 :-
या तो लगभग भारत के सभी लोग जानते हैं कि जब से यामहा ने भारतीय बाजार में कदम रखा है तभी से इस कंपनी ने लोगों के मन में एक रेसिंग बाइक निर्माता की छवि बना ली है। अगर बात करें मशहूर टू स्ट्रोक बाइक RX100 की तो आपको बता दें कि यामहा की इस बाइक ने अस्सी – नब्बे के दशक में जो जलवा दिखाया था वह आज भी बरकरार है ।
Good news आया.
अब इस रेट्रो बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि यामहा कंपनी इस बाइक को एक बार फिर से लांच करने की योजना बना रही है। जिसकी पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि खुद यामहा कंपनी के प्रेसिडेंट ने की है।
# नहीं आएगी पुरानी yamaha rx100 बाइक :-
यामाहा आर एक्स 100 की वापसी एकदम पुराने मॉडल की तरह नहीं होंगी। इसके 2 तकनीकी कारण है। पहला कारण यह है कि RX100 2 स्ट्रोक इंजन के साथ आती है। वहीं दूसरी तरफ यह कि टू स्ट्रोक इंजन के साथ कभी भी bs6 के अनुकूल इंजन तैयार नहीं किया जा सकता है।
# Yamaha rx100 बाइक 2026 तक होगी लॉन्च ।
कंपनी के चेयरमैन ईसीन चिहाना का कहना है कि यामहा के पास 2025 तक की लाइन अप के लिए मॉडल्स मौजूद हैं इसलिए आरएक्स हंड्रेड की वापसी 2026 के बाद ही मुमकिन हो पाएगी। बिजनेस लाइन से बात करते हुए चिहाना ने कहा कि हमारे पास आरएक्स हंड्रेड की वापसी के लिए एक प्लान है। रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी माईलेज 60-70 KMPL की रहने वाली हैं. और इसका क़ीमत 80 हज़ार के आस पास ही रहेगी.
# यामाहा आर एक्स हंड्रेड बाइक कंपनी नहीं लेगी कोई भी रिस्क :-
ईसीन चिहाना के मुताबिक कंपनी आरएक्स हंड्रेड के नाम का इस्तेमाल इतनी आसानी से नहीं कर सकती है। इससे आरएक्स हंड्रेड की इमेज खराब होने का खतरा है। आरएक्स हंड्रेड के न्यू मॉडल को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। कंपनी आर एक्स हंड्रेड को एक अच्छी तैयारी के साथ लांच करना चाहती है।
# कौन से बाइक का है इंतजार :-
यामहा के लिए आर एक्स हंड्रेड को नए स्टाइल और डिजाइन के साथ पेश करना आसान नहीं होगा। लोगों के जहन में आर एक्स हंड्रेड आज भी ताजा है। इसलिए पुरानी पहचान के साथ तालमेल कायम करना एक बड़ा चैलेंज है। आरएक्स हंड्रेड के अलावा लोगों को सुजुकी समुराई और होंडा सीडी हंड्रेड की वापसी का भी इंतजार है।
Yamaha की मौजूदा गाड़ियाँ उसके वेब्सायट: https://www.yamaha-motor-india.com/ पर देखी जा सकती हैं.
खबर को बुक्मार्क करें: आ गया Yamaha RX100, फिर से सारा मोटरसाइकल होगा फेल, 70 का Best माईलेज और क़ीमत सबसे कम