Yamaha RX 100 Bike Launch: भारतीय मार्केट में Yamaha एक बार फिर मचाने आ रही है तबाही ,हीरो की सभी गाड़ियों को छोड़ेगी पीछे, Yamaha RX100 के दिवाने भारत में छोटे से लेकर बुर्जुगों तक सभी है भारतीय मार्केट में अगर आप सबसे सस्ती और किफायती मोटरसाइकिल की बात करें तो वह Yamaha RX100 है यह बाइक जब मार्केट में आई थी तभी सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया था. कंपनी एक बार फिर से इसे मार्केट में उतारने जा रही है.हालही में Yamaha के चेयरमेन ईशीन शीहाना का एक बयान समाने आया था. जिसमें वो जल्द ही Yamaha RX100 को लाने की तैयारी कर रहे है. चेयरमैन द्वारा यह बयान दिया गया कि यामाहा आर Yamaha RX100 को नए अवतार में लॉन्च करेंगे और इस मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए अवतार के साथ लाखों क ओरोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.
अच्छे माइलेज और दामदार इंजन के लिए जानी- जाती थी
एक समय ऐसा था जब ऑक्टोसेक्टर में Yamaha RX100 का राज हुआ करता था. यह दमदार माइलेज और साउंड के लिए जानी जाती थी। इसका प्रोडक्शन लगभग 1985 में शुरू हुआ था और 1996 में बंद हो गया था. लेकिन एक बार फिर मार्केट में आग लगाने के लिए अपनी Yamaha RX1 00को बजार में लॉन्च कर रही हैं. यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम Yamaha RX100 को वापस लाना चाहते हैं. जिसमें बीएस 6 इंजन हो सकते हैं. इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है.
Yamaha RX100 की इंजन क्वॉलिटी कैसी होगी?
आने वाली नई Yamaha RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा और वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 cc इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है. उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच मार्केट में लॉन्च हो सकती हैं. इस इंजन के साथ RX100 मार्केट में सीधा JAWA की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगा.
क्या होगी कीमत
Yamaha RX100 की शोरूम प्राइस 1 लाख से से शुरू हो सकती है. भारत में यह 1 वेरिएंट इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1 लाख है. मार्केट में लॉन्च होने के बाद अच्छी अच्छी कंपनियों को टक्कर देगी.