Yamaha RayZR Scooter EMI Plan: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे दो व्हीलर सेग्मेंट मे इलेक्ट्रिक वीइकल आने से सभी कंपनियों के बीच अब कांटे की टक्कर बन चुकी है। इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे कई विकल्प उपलब्ध है, हालांकि लोग अब भी पारंपरिक पेट्रोल स्कूटरों को भी तवज्जो दे रहे हैं। आज हम आपको Yamaha के एक ऐसे स्कूटर की जानकारी देने वाले, जिसे आप महज 10 हजार रुपये के डाउन-पेमेंट पर घर ला सकते हैं। आमतौर पर इस प्रकार के फाइनेंस ऑफर मार्केट में काफी कम लागू होते हैं क्या अब कंपनियां डाउन पेमेंट को कम करते हुए अपने स्कूटर की सेल्स को बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। यामाहा का यह आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर काफी खास है क्योंकि यह 1 लीटर पेट्रोल में 71 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो इसे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर बनाता है।
Yamaha RayZR का पावरट्रेन
RayZR मे 124.5cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8.2PS की पावर के साथ 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। साथ ही स्कूटर मे कई दमदार और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Yamaha RayZR की कीमत और माइलेज
RayZR को Yamaha ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे 82730 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। वही ऑन रोड यह 95654 रुपये हो जाता है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ARAI द्वारा सत्यापित एवं प्रमाणित तौर पर यह स्कूटर 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है।
Yamaha RayZR पर फाइनेंस और ईएमआई
10 हजार रुपये के डाउन-पेमेंट पर 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर 85654 रुपये का लोन बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लोन चुकाने की अवधि 3 साल यानी कि 36 माह की रहेगी, जिसमें प्रतिमाह 2752 रुपये की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी। इस आसान डाउन पेमेंट और फाइनेंस प्लान के चलते आप इस बेहतरीन माइलेज वाले स्कूटर को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं जहां पहले भी कंपनी ने इस पर ने डाउन पेमेंट ऑफर को एक्टिवेट किया था।